Bihar : मुंगेर में डेंगू की तबाही के बीच त्योहार मनाने की बेबसी, 2019 से हर साल एक संक्रमण ने दी दस्तक

Bihar Dengue News: मुंगेर में डेंगू के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. दिवाली के बाद अब काली पूजा और छठ भी लोग डेंगू के डंक के खौफ में मनाने को मजबूर हैं. ऐसा ही कुछ आलम 2019 का रहा था जबकि बाद के सालों में कोरोना का आतंक था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2022 3:38 PM

Bihar Dengue News: मुंगेर में डेंगू अब तेजी से पांव पसार चुका है. डेंगू के कहर के बीच ही लोग त्योहार मनाने को मजबूर हैं. वर्ष 2019 में भी कुछ ऐसे ही हालात थे जब डेंगू के डंक से तबाह जिले में दीपोत्सव का त्योहार मनाया गया था. सितंबर माह से मुंगेर में आरंभ डेंगू के संक्रमण का सिलसिला अबतक यथावत बना हुआ है. मुंगेर में डेंगू मरीजों की कुल संख्या 350 के करीब जा चुकी है. आंकड़ा रोजाना बढ़ता ही जा रहा है.

मुंगेर में शुक्रवार से एलाइजा जांच आरंभ

मुंगेर में शुक्रवार से एलाइजा जांच आरंभ हो गया. अब जांच के लिए सैंपल पटना नहीं भेजा जा रहा है. अब प्रतिदिन डेंगू पॉजिटिव मरीजों के मिलने का सिलसिला तेजी से बढ़ गया है.डेंगू संभावित मरीजों के सैंपल के एलाइजा जांच में कई मामले सामने आ रहे हैं. नये पॉजिटिव मरीज मिलने के साथ ही एक तरफ जहां लोगों के बीच भय का माहौल है वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग की भी चिंता बढ़ती जा रही है.

2019 में भी डेंगू के कहर के बीच दीपोत्सव

मुंगेर के लोगों को दो साल पहले वर्ष 2019 में भी डेंगू कहर के बीच ही दीपावली पर्व को मनाना पड़ा था. हालांकि इस दौरान मुंगेर में डेंगू का कहर इस वर्ष की तरह नहीं था. बावजूद 2019 में मुंगेर में डेंगू के मरीजों के मिलने का सिलसिला लगातार जारी था. जबकि इसके बाद वर्ष 2020 और 2021 में मुंगेर के लोगों को कोरोना कहर के बीच के दीपावली और काली पूजा त्योहार को मनाना पड़ा था. हालांकि इस वर्ष कोरोना संक्रमण खत्म होने के कारण लोग खुश थे. लेकिन इस बीच डेंगू के कहर ने मुंगेर के लोगों में एक बार फिर भय बना दिया है.

Also Read: Bihar: जमालपुर मुख्य डाकघर में दिवाली की रात गार्ड की गला रेतकर हत्या, गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस
डेंगू का कहर 2009 में काफी भीषण

बता दें कि मुंगेर में डेंगू का कहर 2009 में काफी भीषण था. ये पहली बार हो रहा था जब डेंगू के कारण लगातार मौत की घटनाएं सामने आ रही थी. वहीं एकबार फिर से अब डेंगू का कहर शुरू हो गया है जिससे लोगों के बीच भय पसरा हुआ है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version