बिहार: भागलपुर में डेंगू से एक और मरीज की मौत! थानेदार व दारोगा भी हुए संक्रमित, जानिए अन्य जिलों का हाल..
बिहार के भागलपुर में डेंगू का कहर जारी है. बीते 10 दिनों के अंदर में जिले में करीब 250 मरीज भर्ती हो चुके हैं. वहीं डेंगू से मौत का सिलसिला भी थमने का नाम नहीं ले रहा. तिलकामांझी क्षेत्र में एक बच्ची की मौत के बाद इसी इलाके के एक और युवक की मौत की बात सामने आ रही है.
Bihar Dengue News: भागलपुर में डेंगू का कहर जारी है. शहर में एक और मरीज के डेंगू से मौत की बात सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि उक्त मरीज का इलाज जिले के मायागंज अस्पताल में चल रहा था. उसकी मौत पूर्व में हुई लेकिन जांच रिपोर्ट का इंतजार था. जांच रिपोर्ट आने के बाद डेंगू से मौत की बात बतायी जा रही है. वहीं एकबार फिर से पुलिस महकमे में डेंगू का खौफ है. थाना प्रभारी व एक दारोगा समेत कुल 21 नए मामले सामने आए हैं.
रविवार को डेंगू के 21 मरीज मिले
भागलपुर जिले में रविवार को डेंगू के 21 मरीज मिले. मायागंज अस्पताल में जांच में 16 और सदर अस्पताल में 5 मरीज मिले. दोनों अस्पताल में बुखार से पीड़ित मरीज अपना इलाज कराने पहुंच रहे हैं. अधिकांश मरीजों में डेंगू या टायफायड मिल रहा है. टायफायड से बच्चे अधिक पीड़ित हो रहे हैं. इधर जिले में निजी लैब में जितने भी डेंगू संक्रमित मिलेंगे उनकी रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग के भी पास रहेगी. रिपाेर्ट अस्पताल के लैब टेक्नीशियन प्रेमानंद भारती के पास जमा होगी. इसको लेकर अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य व सिविल सर्जन ने सूचना जारी की. कहा गया है कि निजी लैब संचालक डेंगू पॉजिटिव मरीज का लिस्ट जमा करे. एमाल्टा के जिला सचिव प्रशांत कुमार ने सभी लैब संचालकों से रिपोर्ट जमा करने के लिए कहा है.
तिलकामांझी थानाध्यक्ष सहित दो पदाधिकारी को हुआ डेंगू
शहरवासियों के साथ भागलपुर पुलिस के पदाधिकारी और कर्मी भी डेंगू के प्रकोप से नहीं बच पा रहे हैं. विगत तीन सप्ताह के भीतर भागलपुर पुलिस के चार दर्जन पुलिस वाले डेंगू से पीड़ित हो चुके हैं. वहीं तिलकामांझी थाना में अकेले यह आंकड़ा एक दर्जन पहुंच चुका है. तीन दिन पूर्व तिलकामांझी थानाध्यक्ष एसआइ सुशील राज सहित एसआइ जियाउल इस्लाम की तबीयत बिगड़ गयी. उन्होंने अपना डेंगू एंटीजन टेस्ट कराया. दोनों ही पुलिस पदाधिकारी की जांच रिपोर्ट में डेंगू एंटीजन पॉजिटिव पाया गया. इसके बाद दोनों ही मेडिकल लीव पर चले गये हैं. पिछले कुछ दिनों के आंकड़ों की बात करें तो सिटी डीएसपी, बरारी थानाध्यक्ष सहित कई वरीय पदाधिकारी भी हैं जोकि डेंगू बीमारी से ग्रसित हो चुके हैं.
भागलपुर में डेंगू से एक और मौत
भागलपुर में डेंगू से एक और मौत की बात सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार को एक मरीज की मौत मायागंज अस्पताल में हुई थी. बताया गया कि मरीज की जांच रिपोर्ट यानी एलिजा जांच की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा था. बीते 6 सितंबर को तिलकामांझी के रहने वाले उस मरीज को भर्ती किया गया था और उसने 8 सितंबर को दम तोड़ दिया था. अब उसकी जांच रिपोर्ट आयी है जिसमें डेंगू से मौत की पुष्टि बतायी जा रही है.