Bihar Dengue News: बिहार में डेंगू के मामले अब तेजी से बढ़ रहे हैं. प्रदेश में डेंगू मरीजों की संख्या अब 275 के करीब हो गयी है. पटना में डेंगू के 90 मरीज हो गये हैं. जबकि भागलपुर में भी डेंगू तेजी से पांव पसार रहा है. भागलपुर में बीते दो दिनों के अंदर जो आंकड़े सामने आए हैं वो बेहद डरावने हैं.
पटना जिले में डेंगू मरीजों की संख्या (Patna Dengue Cases) कम होने का नाम नहीं ले रही है. एक सप्ताह से रोजाना पांच से 10 नये मरीज मिल रहे हैं. शनिवार को जिले में आठ मरीज मिले हैं. इसके साथ ही रोगियों की संख्या बढ़कर 90 हो गयी है. इनमें तीन मरीज बांकीपुर, तीन कंकड़बाग, एक पाटलिपुत्र और एक मरीज बख्तियारपुर कर रहने वाला है. 24 घंटे में 247 लोगों के सैंपल जांच शहर के पीएमसीएच, एनएमसीएच व आरएमआरआइ लैब में कराये गये. इनमें आठ मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई.
पटना में 24 घंटे के अंदर डेंगू के दो नये मरीजों को भर्ती किया गया है. इनमें इनमें एक मरीज पीएमसीएच व दूसरा एनएमसीएच के डेंगू वार्ड में भर्ती हुआ है. जानकारों के अनुसार बीते पांच दिन के अंदर शहर में डेंगू के मामले बढ़े हैं. अभी तक कुल 90 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं सिविल सर्जन डॉ श्रवण कुमार ने कहा कि एलाइजा विधि से डेंगू जांच की सुविधा बहाल की गयी है. संदिग्ध मरीज एम्स पटना, पीएमसीएच, एनएमसीएच, आइजीआइएमएस, आरएमआरआइ और न्यू गार्डिनर रोड अस्पताल में जाकर जांच करा सकते हैं.
Also Read: PHOTOS: पटना जंक्शन पर ठेकेदार की दादागिरी देखिए, पार्किंग के लिए इंट्री गेट पर बांधा रस्सा…
वहीं भागलपुर जिले में शनिवार को डेंगू (Bhagalpur Dengue Cases) के 28 नये मरीज जांच के बाद मिले. इनमें 22 मरीज सदर अस्पताल व छह मरीज मायागंज अस्पताल में मिले. 28 में से छह को गंभीर स्थिति में भर्ती होना पड़ा. सदर अस्पताल के प्रभारी डॉ राजू कुमार ने बताया कि शनिवार को अस्पताल में 74 मरीजों की डेंगू जांच हुई, जिसमें 22 डेंगू के मरीज मिले. इनमें से 17 मरीज शहरी क्षेत्र व पांच मरीज प्रखंडों के हैं.
इधर, मायागंज अस्पताल के हॉस्पिटल मैनेजर सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि शनिवार को डेंगू के छह नये मरीज डेंगू वार्ड में भर्ती हुए. इनमें से पुलिस लाइन निवासी 30 साल का युवक, बरारी निवासी 24 साल का युवक, मोदीनगर, बबरगंज निवासी 42 साल का युवक, बड़ी खंजरपुर निवासी 23 साल की महिला, भीखनपुर निवासी 60 साल की बुजुर्ग महिला, जिच्छो निवासी 48 साल का अधेड़ हैं, जबकि डेंगू वार्ड में भर्ती 10 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिए गये. इसके साथ ही डेंगू वार्ड में भर्ती मरीजों की संख्या 23 हो गयी है.
बता दें कि भागलपुर में शुक्रवार को 27 डेंगू मरीज की पुष्टि की गयी थी. शनिवार को 28 नये मरीज मिले हैं. यानी दो दिनों के अंदर ही 55 नये डेंगू मरीज मिल चुके हैं जिससे अब चिंता की स्थिति स्वास्थ्य विभाग के सामने आ चुकी है. सिंचाई कॉलोनी और कंपनीबाग के 40 से अधिक लोग डेंगू की चपेट में आ चुके हैं.
भागलपुर के मायागंज अस्पताल में गंभीर डेंगू के मरीजों के इलाज के लिए बनाये गये एचडीयू वार्ड में शनिवार को 13 मरीज भर्ती थे, जबकि एक मरीज बिना बताये बेड छोड़कर निकल गया. मरीज इलाज से संतुष्ट नहीं था. मायागंज अस्पताल के इमरजेंसी विभाग में देर रात तक डेंगू के दो संदिग्ध मरीजों को बेड नहीं मिल पाया था. अस्पताल प्रबंधक सुनील गुप्ता ने बताया कि इस समय उमस व गर्मी के कारण लोग तेजी से बीमारी की चपेट में आ रहे हैं. इन दिनों अस्पताल के इमरजेंसी विभाग में गंभीर मरीजों की संख्या बढ़ी है. शनिवार को इमरजेंसी में करीब 150 लोग इलाज करा रहे थे. जबकि यहां बेड महज 75 है. करीब 15 मरीज का इलाज ट्रॉली पर रखकर किया जा रहा है. बेड की कमी के कारण कुछ मरीजों के लिए जमीन पर बेड बिछाकर इलाज शुरू किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि डेंगू की जांच रिपोर्ट किट से तुरंत मिल जाती है. दो मरीजों की रिपोर्ट मिलने में देरी क्यों हुई, इसका पता लगायेंगे.