16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में डेंगू की रफ्तार बढ़ी, भागलपुर में पटना से अधिक मरीज, जानिए किन जिलों में तेजी से पसर रही बीमारी..

Bihar Dengue News: बिहार में डेंगू के मामले अब तेजी से बढ़ रहे हैं. सीएम नीतीश कुमार ने डेंगू की रोकथाम को लेकर किए जा रहे उपायों को लेकर उच्च स्तरीय बैठक तक की है. प्रदेश में भागलपुर डेंगू से सबसे अधिक संक्रमित जिला बना हुआ है. जानिए अपने जिले का हाल..

Bihar Dengue News: बिहार में डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. अबतक 300 से अधिक लोग डेंगू की चपेट में पड़ चुके हैं. पटना के डीएम भी डेंगू से संक्रमित हो चुके हैं. डेंगू के सबसे अधिक मामले भागलपुर में हैं. यहां मायागंज अस्पताल में डेंगू मरीज नीचे जमीन पर गद्दा बिछाकर इलाज करवाने को मजबूर हैं. जबकि पटना में भी 100 से अधिक मरीज मिल चुके हैं. मुंगेर, बेगूसराय, छपरा व अन्य जिलों में भी डेंगू के मामले बढ़ रहे हैं. जानिए ताजा हाल..

भागलपुर में डेंगू के मामले

भागलपुर जिले में डेंगू मरीजों की संख्या (Bhagalpur Dengue Cases) लगातार बढ़ती जा रही है. मंगलवार को जांच के बाद 46 नये मरीज जांच में पॉजिटिव पाये गये. सदर अस्पताल में जांच के बाद 33 मरीज मिले, वहीं मायागंज अस्पताल में जांच में 13 डेंगू पॉजिटिव मिले. सदर अस्पताल के प्रभारी डॉ राजू ने बताया कि मंगलवार को अस्पताल में 70 लोगों की जांच की गयी थी. इनमें से 33 लोग पॉजिटिव मिले. दो मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज भी किया गया. इधर, मायागंज अस्पताल के प्रबंधक सुनील कुमार के अनुसार एमसीएच स्थित डेंगू वार्ड में इस समय 37 मरीज भर्ती हैं. वहीं एचडीयू वार्ड में 20 मरीज हैं. इसके अलावा देर शाम फैब्रिकेटेड अस्पताल में भी डेंगू मरीजों को भर्ती कर इलाज शुरू किया गया.

डीएम और स्वास्थ्य विभाग के एडिशनल डायरेक्टर पहुंचे अस्पताल

प्रभात खबर में जमीन पर गद्दा बिछा कर डेंगू मरीजों के इलाज की खबर छपने के बाद जिला प्रशासन एक्शन में आया. डेंगू समेत अन्य बीमारी की चपेट में आये मरीजों का हाल जानने मंगलवार सुबह 10.30 बजे डीएम सुब्रत कुमार सेन मायागंज अस्पताल में पहुंच गये. सबसे पहले उन्होंने इमरजेंसी विभाग की पड़ताल की. इसके बाद डेंगू मरीजों के इलाज के लिए एमसीएच वार्ड व एचडीयू में बने डेंगू वार्ड की पड़ताल की. डीएम ने देखा कि इमरजेंसी के सभी 75 बेड फुल हैं. वहीं कई मरीजों का इलाज बेड की बजाय स्ट्रेचर पर किया जा रहा है. कई मरीजों को जमीन पर गद्दा बिछा कर लिटाया गया था. इमरजेंसी वार्ड में मरीजों व परिजनों की भारी भीड़ थी. इमरजेंसी वार्ड की हालत देख कर डीएम काफी नाराज हुए. उन्होंने व्यवस्था में सुधार को लेकर कई दिशा-निर्देश दिये. दूसरी तरफ देर रात स्वास्थ्य विभाग के एडिशनल डायरेक्टर ने जेएलएनएमसीएच पहुंच कर वहां की व्यवस्था का जायजा लिया. उन्होंने स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार के लिए कई निर्देश भी दिये.

Also Read: PHOTOS: पटना में ऑटो की जगह दौड़ते रहे टमटम, सिर पर सामान लेकर पैदल चलते लोगों का देखिए हाल..
पटना में डेंगू का कहर..

पटना जिले में 24 घंटे में डेंगू के 11 नये मरीज मिले. सिविल सर्जन कार्यालय की तरफ से मंगलवार को जारी सूची के अनुसार सबसे अधिक पाटलिपुत्र अंचल में डेंगू के चार नये मरीज मिले हैं. इसके बाद कंकड़बाग में तीन, नूतन राजधानी में राजाबाजार, सचिवालय में दो और बाकी पटना सिटी के रहने वाले हैं. इनमें 67 साल के एक बुजुर्ग व 16 साल का एक किशोर भी शामिल है. वर्तमान में पीएमसीएच, आइजीआइएमएस और एनएमसीएच के डेंगू वार्ड में कुल आठ मरीज भर्ती हैं.

मुंगेर में पांव पसारने लगा डेंगू

 मुंगेर में डेंगू के डंक का कहर लोगों पर मुसीबत बन कर टूट पड़ा है. लगातार डेंगू के शिकार मरीज अस्पताल पहुंच रहे है. मंगलवार को भी 7 मरीज सदर अस्पताल के डेंगू वार्ड में भर्ती हुए है. जबकि इससे पूर्व 6 डेंगू पीड़ित मरीजों को इलाज के बाद अस्पताल प्रशासन ने डिस्चार्ज कर घर भेज दिया है. बताया जाता है मत डेंगू का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है. मंगलवार को शहर के विभिन्न हिस्सों से डेंगू के मरीज डेंगू वार्ड में भर्ती हुए. जिसमें 19 वर्षीय शेरपुर निवासी, 14 वर्षीय दिलावरपुर निवासी किशोर, पाटम निवासी 50 वर्षीय युवती, मनिया चौराहा निवासी 27 वर्षीय युवक, घोरघट निवासी 16 वर्षीय युवक, पुरूषोत्तमपुर असरगंज निवासी युवती और शिवनगर निवासी 27 वर्षीय युवती शामिल हैं. अस्पताल उपाधीक्षक डा. रमण कुमार ने बताया कि सभी का एनएस वन रिपोर्ट डेंगू पॉजिटिव आने पर डेंगू वार्ड में भर्ती कर एलाइजा जांच के लिए सैंपल भेजा गया है. सदर अस्पताल में डेंगू पीड़ित मरीजों के इलाज के लिए पारासिटामोल सहित सभी दवाएं उपलब्ध है. जिन मरीज का प्लेटलेट्स कम हो रहा है वैसे मरीज को ब्लड बैंक से प्लेटलेटस भी उपलब्ध कराया जा रहा है.

सारण में डेंगू के 38 मरीज..

सारण जिले में अबतक डेंगू के 38 मरीज मिले है. सदर अस्पताल के ओपीडी के जांच घर में प्रतिदिन 40 मरीजों की जांच की जा रही है. जिनमें से चार-पांच मरीज लक्षण वाले मिल रहे है. इनमें से कुछ गंभीर लक्षण वालों को सदर अस्पताल के डेंगू वार्ड में शिफ्ट कराया जा रहा है. सदर अस्पताल में दो चिकित्सकों को डेंगू वार्ड के लिए अलर्ट मोड में रखा गया है. सभी पीएचसी व सीएचसी में भी जांच को लेकर निर्देश दिये गये है. ओपीडी से सैंपल लेकर सदर अस्पताल के ब्लड बैंक में बने जांच केंद्र में भेजा जा रहा है. ब्लड बैंक में कार्यरत लैब टेक्निशियन अनूप कुमार ने बताया कि प्रतिदिन 35 से 40 सेंपल उनके पास आ रहा है. जिसमें से तीन-चार सैंपल में डेंगू के लक्षण पाये जा रहे है.

बेगूसराय में डेंगू के तीन नये मरीज की हुई पुष्टि

बेगूसराय जिले में डेंगू मच्छरों का आतंक लगातार जारी है.सदर अस्पताल में तीन नये डेंगू मरीज की पुष्टि हुई है.सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ संजय कुमार सिंह ने बताया कि पूर्व से डेंगू के दो मरीज सदर अस्पताल में इलाजरत थे.मंगलवार को तीन नये मरीज भर्ती हुये हैं.उन्होंने बताया कि डेंगू के कुल इलाजरत मरीज की संख्या पांच हो गयी है.जबकि इसके अलावे एक मरीज को डिस्चार्ज भी किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें