13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Dengue : पटना के बाद अब इस जिले में भी डेंगू विस्फोट, एकसाथ मिले 47 मरीज, डराने लगे अब आंकड़े…

Bihar Dengue Cases: बिहार में डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. पटना के बाद अब एक और जिले में डेंगू के मरीज लगातार बड़ी संख्या में मिल रहे हैं. पूर्व के 37 मरीजों के बाद अब शुक्रवार को एकसाथ 47 नये मरीज मिलने से हड़कंप मचा हुआ है.

Bihar Dengue News: एक ओर जहां मुंगेर में डेंगू का प्रकोप काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है. वहीं शुक्रवार को एक साथ डेंगू के 47 नये पॉजिटिव मरीज पाये गये हैं. जिनका सैंपल जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा एलाइजा जांच के लिए पटना पीएमसीएच भेजा गया था. इधर मुंगेर में पूर्व के 37 और शुक्रवार को मिले 47 मामलों के बाद डेंगू का कुल आंकड़ा अब 84 पहुंच चुका है. जबकि सदर अस्पताल में प्रतिदिन डेंगू संदिग्ध मरीजों के भर्ती होने का सिलसिला लगातार जारी है.

एलाइजा जांच में भेजे गये 54 सैंपल में 47 पाये गये डेंगू पॉजिटिव:

स्वास्थ्य विभाग के आईडीएसपी (एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम) विभाग द्वारा 12 अक्तूबर को मुंगेर से कुल 54 डेंगू संदिग्धों का सैंपल एलााइजा जांच के लिए पटना पीएमसीएच भेजा गया था. जिसका रिर्पोट शुक्रवार को पीएमसीएच से भेजा गया है.इसमें 54 में 47 डेंगू पॉजिटिव मरीज पाये गये हैं. जिसमें 32 पुरुष और 15 महिलाएं शामिल हैं. इसमें 0 से 15 आयु वर्ग के 10, 16 से 30 आयु वर्ग के 16, 31 से 45 आयु वर्ग के 15 तथा 46 से 60 आयु वर्ग के 6 मरीज शामिल हैं.

इन क्षेत्रों में पाये गये हैं डेंगू के पॉजिटिव मरीज:

शुक्रवार को एलाइजा जांच रिर्पोट में पॉजिटिव पाये गये 47 मरीजों में जहां एक मरीज जमालपुर के रामपुर का निवासी है. वहीं एक मरीज धरहरा प्रखंड के शिवकुंड का है. इसके अतिरिक्त शेष 45 मरीज मुंगेर के शहरी क्षेत्र के हैं. जिसमें बेटवन बाजार, कटघर, गांधी चौक, रिफ्यूजी कॉलोनी, गायत्री नगर, बाटा चौक, सुभाषनगर, बासुदेवपुर, गुमटी नंबर-2, गुलजार पोखर, मंगल बाजार, चंदन बाग, बेलन बाजार, हजरतगंज बाड़ा, मकससपुर, मनसरी तल्ले, लल्लुपोखर, तोपखाना, नीलम रोड, पुलिस लाइन और कृष्णापुरी शामिल हैं.

Also Read: Dengue Update: पटना में डेंगू प्रतिदिन बना रहा है नया रिकार्ड, 373 मिले नये मरीज,प्रशासन के तमाम दावे फेल
एक माह 6 दिन में मुंगेर में डेंगू का आंकड़ा पहुंचा 84

मुंगेर में डेंगू का प्रकोप किस कदर बढ़ता जा रहा है. इस बात को इसी बात से समझा जा सकता है कि 9 सितंबर को पहली बार डेंगू के तीन पॉजिटिव मरीज पाये जाने के बाद से अबतक के एक माह 6 दिनों में मुंगेर में डेंगू पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 84 पहुंच चुका है.

डेंगू के 47 नये मरीज

बता दें कि मुंगेर में 9 सितंबर को तीन मरीज पटना भेजे गये एलाइजा जांच रिपोर्ट में डेंगू पॉजिटिव पाये गये. जिसके बाद 13 सितंबर को 4 और 19 सितंबर को 3 मरीज एलाइजा जांच में डेंगू पॉजिटिव पाये गये. वहीं अक्तूबर माह के प्रारंभ में ही बीते 6 अक्तूबर को मुंगेर में डेंगू के 14 और 10 अक्तूबर को 13 डेंगू पॉजिटिव मरीज पाये गये. जिसके बाद अब एक बार फिर डेंगू के 47 नये मरीज पाये गये हैं.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें