Bihar Dengue: मुंगेर में डेंगू की स्थिति भयावह, 76 नये मरीजों के साथ आंकड़ा अब 300 के करीब
Bihar Dengue News: मुंगेर में डेंगू के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं. मुंगेर में रोज बड़ी तादाद में मरीज सामने आ रहे हैं. डेंगू का आंकड़ा 297 पहुंच गया है. शुक्रवार को मुंगेर में एक साथ डेंगू के 76 नये पॉजिटिव मरीज पाये गये.
Bihar Dengue News: मुंगेर में शुक्रवार को एक बार फिर डेंगू का बड़ा मामला सामने आया है. जिसमें पटना भेजे गये 121 सैंपलों में कुल 50 डेंगू पॉजिटिव मरीज पाये गये. वहीं शुक्रवार से मुंगेर सदर अस्पताल में आरंभ डेंगू की एलाइजा जांच में 41 संभावित मरीजों में 26 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इस प्रकार शुक्रवार को मुंगेर में एक साथ डेंगू के 76 नये पॉजिटिव मरीज पाये गये. इसके साथ ही मुंगेर में अब डेंगू का आंकड़ा 297 पहुंच गया है.
121 सैंपल में मिले 50 डेंगू पॉजिटिव मरीज
गुरुवार को मुंगेर से 121 डेंगू संभावित मरीजों का सैंपल एलाइजा जांच के लिए पटना भेजा गया था. जिसकी रिपोर्ट शुक्रवार को मिली. इसमें कुल 50 डेंगू पॉजिटिव मरीज पाये गये. जिसमें 31 पुरुष और 19 महिलाएं शामिल हैं. पटना से आये एलाइजा जांच रिपोर्ट में शुक्रवार को जहां जमालपुर के ओलीपुर केशोपुर और धरहरा प्रखंड के लगमा व माताडीह तथा सदर प्रखंड के नौवागढ़ी में डेंगू के पॉजिटिव मरीज पाये गये.
मुंगेर शहर में यहां से मिले मरीज
मुंगेर शहर के मंगल बाजार, लालदरवाज, गुलजार पोखर, तोपखाना बाजार, छोटी मिर्जापुर, बाटा चौक, सुभाषनगर, बेकापुर दो नंबर गुमटी, कोड़ा मैदान, हजरतगंज बाड़ा, मुर्गियाचक, वीरकुंवर सिंह कॉलोनी, शादीपुर, चुहाबाग, मनसरी तल्ले, हाजी सुभान, दिलावरपुर, पूरबसराय, दलहट्टा, बेलन बाजार, चुरंबा, लल्लुपोखर और मकससपुर में डेंगू के पॉजिटिव मरीज पाये गये.
Also Read: Bihar: मुंगेर में डेंगू के हॉट-स्पॉट बने ये दो क्षेत्र, केंद्रीय टीम कर रही जांच, डरा रहे रोज के आंकड़े..
मुंगेर सदर अस्पताल में जांच के दैारान मिले 26 डेंगू पॉजिटिव
राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह के निर्देश पर सदर अस्पताल में शुक्रवार से डेंगू मरीजों के लिए एलाइजा जांच आरंभ कर दी गयी है. इसके लिए सदर अस्पताल के रक्त अधिकोष में उपलब्ध एलाइजा जांच मशीन से एलाइजा जांच आरंभ की गयी.
इसमें शुक्रवार को मुंगेर सदर अस्पताल में 41 डेंगू संभावित मरीजों के सैंपल की एलाइजा जांच की गयी. इसमें कुल 26 डेंगू पॉजिटिव मरीज पाये यगे. इसमें 17 पुरुष और 9 महिलाएं शामिल हैं. मुंगेर में एलाइजा जांच में बरियारपुर के कल्याणटोला सहित मुंगेर शहर के दरियारपुर, लल्लु पोखर, कोड़ा मैदान, नीलम रोड, पूरबसराय, शंकरपुर, गुलजार पोखर, दिलावरपुर और बेकापुर में डेंगू के पॉजिटिव मरीज पाये गये हैं.
डेंगू का आंकड़ा पहुंचा 300 के करीब
मुंगेर में डेंगू पॉजिटिव मरीजों के मिलने का सिलसिला पिछले 9 सितंबर से लगातार जारी है. इसके साथ सरकारी अस्पतालों और निजी क्लिनिकों में प्रतिदिन डेंगू संभावित मरीजों की संख्या भी बढ़ती जा रही है. मात्र 42 दिनों में ही मुंगेर में डेंगू का आंकड़ा 297 हो चुका है.
297 पहुंच चुका आंकड़ा
बता दें कि 17 अक्टूबर को मुंगेर से एलाइजा जांच के लिए पटना भेजे गये 97 डेंगू संभावित मरीजों में गुरुवार को 87 पॉजिटिव मरीज पाये जाने के कारण 221 हो गया था. वहीं शुक्रवार को पटना से आये 121 जांच रिपोर्ट और मुंगेर में किये गये 41 जांच में कुल 76 डेंगू पॉजिटिव मरीज पाये जाने के बाद अब यह आंकड़ा 297 पहुंच चुका है.
Posted By: Thakur Shaktilochan