Bihar Dengue News: मुंगेर में बढ़ता जा रहा डेंगू का कहर, 87 नये मरीजों के साथ अब 200 के पार पहुंचा आंकड़ा
Bihar Dengue News: मुंगेर में डेंगू ने अब तेजी से पांव पसारना शुरू कर दिया है. अब डेंगू पॉजिटिव मरीजों की संख्या 200 के पार जा चुकी है. 97 संभावित मरीजों के सैंपल में 87 नये पॉजिटिव मरीज मिले हैं. कई इलाके यहां हॉट स्पॉट बन गये हैं.
Bihar Dengue News: मुंगेर में डेंगू की स्थिति अब भयावह होती जा रही है. इसके कारण डेंगू के पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ता रहा है. मुंगेर में गुरुवार को एक बार फिर डेंगू का बड़ा विस्फोट सामने आया. इसमें जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा 17 अक्टूबर को एलाइजा जांच के लिए पटना भेजे गये 97 संभावित मरीजों के सैंपल में गुरुवार को आयी जांच रिपोर्ट में डेंगू के 87 नये पॉजिटिव मरीज मिले.
डेंगू का आंकड़ा 200 के पार
डेंगू संक्रमण की शुरुआत के बाद नौ सितंबर से अबतक के मात्र एक माह 11 दिन में मुंगेर में डेंगू का आंकड़ा 200 के पार पहुंचकर 221 हो चुका है. वहीं अब गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा मुंगेर से 121 संभावित मरीजों का सैंपल जांच के लिए पटना भेजा गया है, जिसका रिपोर्ट अभी आनी है.
97 डेंगू संभावित मरीजों में 87 मरीज पॉजिटिव
जिला आइडीएसपी ने 17 अक्टूबर को मुंगेर में रेपिड जांच में पॉजिटिव पाये गये 97 डेंगू संभावित मरीजों का सैंपल एलाइजा जांच के लिए पीएमसीएच पटना भेजा था. इसकी रिपोर्ट गुरुवार को आ चुकी है. इसमें कुल 87 मरीज डेंगू पॉजिटिव पाये गये हैं. इसमें बरियारपुर व धरहरा का एक-एक मरीज शामिल है. जबकि शेष मरीज मुंगेर शहरी क्षेत्र के रहने वाले है. डेंगू पॉजिटिव पाये गये मरीजों में 49 पुरुष व 37 महिलाएं शामिल हैं.
Also Read: Dengue Alert : डेंगू से पूरा बिहार ग्रसित, डॉक्टर से जानें इसका लक्षण और सावधानियां, देखें video
मुंगेर में डेंगू के हॉट स्पॉट जोन
मुंगेर में डेंगू के हॉट स्पॉट जोन गुलजार पोखर और दो नंबर गुमटी सहित मिन्नतनगर, सीताकुंड, मोगलबाजार, शादीपुर, हसनगंज, चौखंडी, मॉडल स्कूल, हजरतगंज बाड़ा, आइटीसी, दलहट्टा, नीलम रोड, शंकरपुर, दिलावरपुर, मुर्गियाचक, पूरबसराय, गांधी चौक, तोपखाना बाजार, पुलिस लाइन, चंदनबाग, बेकापुर, लल्लु पोखर, दारू गोदाम, अंबे चौक, कटघर, लालदरवाजा, डीजे कॉलेज रोड, माधोपुर, शास्त्रीनगर और कृष्णापुरी के मरीज डेंगू पॉजिटिव पाये गये हैं.
हॉट स्पॉट बने इलाके
मुंगेर में डेंगू संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा दो हॉट स्पॉट जोन चिह्नित किये गये हैं. इसमें गुलजार पोखर और दो नंबर गुमटी शामिल हैं, जहां अबतक कुल 37 मरीज मिल चुके हैं.