19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के इस जिले में हुआ डेंगू विस्फोट, डरा रहा मौत का आंकड़ा, जानिए किस क्षेत्र में बढ़ता जा रहा खतरा..

बिहार के भागलपुर जिले में डेंगू विस्फोट हुआ है. यहां रोज डेंगू के मरीज सामने आ रहे हैं. शहर के दो अस्पताल JLNMCH और सदर हॉस्पीटल में बने डेंगू वार्ड में बेड लगभग फुल ही हो चुके हैं. वहीं डेंगू से मौत के मामले कुछ जिलों में बढ़े हैं. जानिए ताजा अपडेट..

Dengue News: बिहार के भागलपुर में डेंगू विस्फोट हुआ है. जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. बुधवार को 20 नये मरीज मिले. इनकी जांच मायागंज अस्पताल व सदर अस्पताल में हुई थी. इनमें से एक मरीज गंभीर है. इनमें से 10 मरीज को अस्पताल में भर्ती करना पड़ा. आठ मरीज मायागंज व दो मरीज सदर अस्पताल के डेंगू वार्ड में भर्ती हुए. मायागंज अस्पताल के हॉस्पिटल मैनेजर सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि बुधवार को बांका जिले के दो युवक व तिलकामांझी निवासी दो युवक भर्ती हुए. वहीं, बेगूसराय जिले की एक महिला, इशाकचक, नाथनगर व हबीबपुर निवासी एक-एक महिला भी भर्ती की गयी.

डेंगू हाई डिपेंडेंसी यूनिट तैयार

मायागंज अस्पताल में गुरुवार को डेंगू वार्ड में नौ और बेड बढ़ा दिये गये. 40 बेड वाले डेंगू वार्ड में कुल भर्ती मरीजों की संख्या बढ़कर 33 हो गयी, जबकि बुधवार को वार्ड में भर्ती छह मरीज डिस्चार्ज किये गये. मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष डॉ अविलेष कुमार ने बताया कि मेडिसिन विभाग में संचालित एचडीयू (हाई डिपेंडेंसी यूनिट) को अब डेंगू एचडीयू में बदल दिया गया है.

सदर अस्पताल में 12 डेंगू मरीज मिले

सदर अस्पताल के प्रभारी डॉ. राजू ने बताया कि बुधवार को सदर अस्पताल के जांच घर में 16 मरीजों का किट से जांच किया गया तो इनमें से 12 मरीज डेंगू पॉजिटिव निकले. इनमें से शहर के दो मरीजों को डेंगू वार्ड में भर्ती किया गया. वार्ड में भर्ती मरीज नौ हो गये. उन्होंने बताया कि वार्ड में 10 और बेड लगाये जायेंगे.

गंभीर डेंगू मरीजों का इलाज एचडीयू वार्ड में होगा

भागलपुर के जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कालेज अस्पताल प्रबंधन ने फैसला लिया है कि डेंगू के गंभीर मरीजों को एचडीयू वार्ड में रखा जायेगा. बुधवार को वार्ड में एक मरीज को भर्ती किया गया. अधीक्षक डॉ उदय नारायण सिंह के अनुसार एचडीयू वार्ड में भर्ती मरीजों को दूसरी जगह शिफ्ट किया गया है. हेल्थ मैनेजर पवन पांडे ने बताया कि एचडीयू में 16 बेड डेंगू पॉजिटिव गंभीर मरीजों के लिए रिजर्व रखे गये हैं. वार्ड के अंदर सभी तरह की सुविधा उपलब्ध है. यहां भर्ती मरीजों के लिए ऑक्सीजन समेत अन्य सुविधा उपलब्ध है.

Also Read: PHOTOS: बिहार के भागलपुर में शिक्षक भर्ती परीक्षा की देखें तस्वीर, एग्जाम सेंटरों पर लगी लंबी कतार..
कोसी-सीमांचल व पूर्व बिहार में डेंगू से मौत

कोसी-सीमांचल व पूर्व बिहार में डेंगू से अब तक छह लोगों की मौत हो गयी. कटिहार, जमुई, बांका व भागलपुर में मौत की खबर है. जेएलएनएमसीएच में अब दो दर्जन से अधिक एक्टिव मरीज हैं, जो विभिन्न जिलों से इलाज के लिए यहां आये हैं. कटिहार व पूर्णिया के अस्पतालों में भी डेंगू मरीज भर्ती हैं. बांका के रजौन में 16 दिसंबर को भागलपुर निवासी एक व्यक्ति की मौत के बाद मंगलवार को भी एक व्यक्ति की मौत हो गयी. हालांकि स्वास्थ्य विभाग इसकी पुष्टि नहीं कर रहा है. बांका में प्रखंड कार्यालय के पंचायती राज विभाग में संविदा कर्मी सह भागलपुर के तिलकामांझी हाट रोड निवासी की इलाज के दौरान मौत हो गयी. वहीं, मंगलवार की रात को रजौन प्रखंड के एक युवक की मौत डेंगू से अस्पताल में हो गयी.

भागलपुर व बांका में डेंगू

रजौन के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ब्रजेश कुमार ने बताया की डेंगू की जांच के लिए विभाग के आदेशानुसार बाजार से 20 डेंगू किट खरीद की गयी है. अब तक दो मरीज डेंगू जांच के लिए स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे थे. इनकी रिपोर्ट नेगेटिव आयी है. विभाग से आदेश मिलते ही डेंगू वार्ड का निर्माण कर दिया जायेगा. डेंगू के इलाज के लिए पर्याप्त मात्रा में दवा उपलब्ध करायी जा रही है. बुधवार को भागलपुर के मायागंज व सदर अस्पताल में जांच के दौरान 20 डेंगू के मरीज मिले. इनमें से दस मरीज को अस्पताल में भर्ती करना पड़ा. बुधवार को बांका जिले के रहने वाले दो युवक व तिलकामांझी निवासी दो युवक डेंगू का शिकार होकर डेंगू वार्ड में भर्ती हुए. बेगूसराय जिले की एक महिला व शहर के इशाकचक, नाथनगर व हबीबपुर की रहने वाली एक-एक महिला डेंगू वार्ड में भर्ती हुई.

पुलिसकर्मियों के अंदर भी डेंगू को लेकर दहशत

भागलपुर में पुलिसकर्मियों के अंदर भी डेंगू को लेकर दहशत है. दरअसल, दर्जन भर से अधिक पुलिसकर्मी यहां डेंगू की चपेट में आ चुके हैं. कटिहार में एक सिपाही की मौत तक डेंगू से हो चुकी है जो भागलपुर के ही नाथनगर के निवासी थे. कटिहार में भी कई पुलिसकर्मी डेंगू बुखार से ग्रसित रहे. जिसके बाद अब पुलिस महकमे में हड़कंप मचा है. भागलपुर का तिलकामांझी क्षेत्र इन दिनों हॉटस्पॉट बना हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें