Bihar: मुंगेर में एकबार फिर डेंगू विस्फोट, आंकड़ा अब 125 पार, 52 नये मरीजों के सैंपल में 50 मिले पॉजिटिव

Bihar Dengue Update: बिहार में डेंगू ने तेजी सं पांव पसारना शुरू कर दिया है. पटना के बाद अब मुंगेर के भी हालात बिगड़ते जा रहे हैं. मुंगेर का आंकड़ा अब 125 के पार हो गया है. 52 संभावित मरीजों के सैंपलों में 50 मरीज डेंगू से पीड़ित निकले.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2022 11:05 AM

Bihar Dengue Update: मुंगेर में सोमवार को डेंगू का अबतक का सबसे बड़ा मामला सामने आया है. शनिवार को जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा मुंगेर से भागलपुर एलाइजा जांच के लिए भेजे गये 52 डेंगू संभावित मरीजों में 50 की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गयी. इसके बाद जिले में डेंगू मामले (Munger Dengue Cases) के 38 दिनों में ही मरीजों का आंकड़ा 100 के पार पहुंच कर 134 हो चुका है. जबकि वर्तमान में केवल सदर अस्पताल और जीएनएम स्कूल में बने डेंगू स्पेशल वार्ड में डेंगू के संभावित 32 मरीज हैं. जबकि पूरे शहर में यह आंकड़ा लगभग 200 के पार जा चुका है.

52 सैंपल में से पाये गये 50 डेंगू पॉजिटिव मरीज

जिला आइडीएसपी (एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम) द्वारा 15 अक्टूबर को मुंगेर से 52 डेंगू संभावित मरीजों का सैंपल एलाइजा जांच के लिए भागलपुर के जेएलएनएमसीएच भेजा गया था. जो मुंगेर में रैपिड जांच में डेंगू पॉजिटिव पाये गये थे. वहीं भागलपुर भेजे गये 52 डेंगू संभावित मरीजों की सोमवार को आयी एलाइजा जांच रिपोर्ट में 50 डेंगू पॉजिटिव मरीज पाये गये हैं. इनमें अधिकांश मरीज मुंगेर शहरी क्षेत्र के हैं.

Also Read: बिहार में डेंगू से मौत के मामले पटना ही नहीं बल्कि इस जिले में भी बढ़ने लगे, फिर एक मरीज ने तोड़ा दम
मुंगेर में डेंगू पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 134

मुंगेर में डेंगू का प्रकोप काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है. इस कारण मुंगेर में 9 सितंबर को पहली बार सामने आये डेंगू के मामले के बाद से अबतक के एक माह 8 दिन में मुंगेर में डेंगू मरीजों का आंकड़ा 100 के पार पहुंचकर 134 हो चुका है. जिला आइडीएसपी अधिकारी प्रेमरंजन दूबे ने बताया कि मंगलवार को लगभग 80 से अधिक संभावित मरीजों का सैंपल एलाइजा जांच के लिए पटना भेजा जायेगा. जो यहां रैपिड जांच रिपोर्ट में डेंगू पॉजिटिव पाये गये हैं.

बोले सीएस

बीते दिनों एलाइजा जांच के लिए भेजे गये 52 सैंपल में 50 मरीजों की जांच रिपोर्ट डेंगू पॉजिटिव पायी गयी है. सभी पॉजिटिव पाये गये मरीजों के घर और उसके आसपास ब्लीचिंग पाउडर छिड़काव और फॉगिंग कराने का निर्देश दिया गया है.

डॉ पीएम सहाय, सिविल सर्जन

Published By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version