Loading election data...

Bihar: मुंगेर में दो महीने के अंदर 700 के पार गया डेंगू मरीजों का आंकड़ा, जांच किट तक होने लगे खत्म

Bihar Dengue News: मुंगेर में डेंगू के बढ़ते प्रकोप के बीच पिछले दिनों ये नौबत तक आ गयी कि एलाइजा किट ही खत्म हो गया और जांच रूक गयी. अब किट उपलब्ध कराया गया है. वहीं दो महीने के अंदर ही कोरोना का आंकड़ा 700 के पार चला गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2022 3:40 PM

Bihar Dengue News: मुंगेर में डेंगू के बढ़ते प्रकोप के बीच एलाइजा जांच किट आने जाने से तीन दिनों से बंद पड़ी डेंगू जांच एक बार फिर बुधवार से आरंभ हो गयी है. बुधवार को एलाइजा जांच में डेंगू के 19 नये पॉजिटिव मरीज पाये गये. इसके बाद मुंगेर में अब डेंगू पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 709 हो चुकी है. इधर मुंगेर में डेंगू को लेकर बनाये गये स्पेशल वार्ड में भी मरीजों की संख्या बढ़ गयी है. वर्तमान में कुल 62 मरीज इलाजरत हैं.

36 संभावित मरीजों की एलाइजा जांच में मिले 19 नये पॉजिटिव :

बता दें कि सदर अस्पताल में एलाइजा जांच किट समाप्त हो जाने के कारण रविवार से ही एलाइजा जांच बंद थी. वहीं मंगलवार की देर शाम लगभग 900 एलाइजा किट मिलने के बाद मुंगेर में बुधवार से डेंगू संभावित मरीजों की एलाइजा जांच शुरू कर दी गयी. बुधवार को 36 डेंगू संभावित मरीजों की एलाइजा जांच की गयी, जो तीन दिनों में रेपिड जांच में पॉजिटिव पाये गये थे. इसमें कुल 19 डेंगू के नये पॉजिटिव मरीज पाये गये. सिविल सर्जन डॉ पीएम सहाय ने बताया कि सभी पॉजिटिव पाये गये मरीजों के घर और आसपास फॉगिंग कराने का निर्देश मलेरिया विभाग को दिया गया है.

मात्र 2 माह में डेंगू का आंकड़ा 700 के पार :

मुंगेर में डेंगू का पहला मामला आज से दो माह पहले 9 सितंबर को ही आया था. जिसमें बेटवन बाजार के तीन मरीज एलाइजा जांच में डेंगू पॉजिटिव मरीज पाये गये थे. वहीं 9 नवंबर तक के दो माह में ही मुंगेर में अब डेंगू पॉजिटिव मरीजों का कुल आंकड़ा 709 पहुंच चुका है. सितंबर माह में यह आंकड़ा केवल 10 था.

Also Read: VIDEO: बिहार के भागलपुर में चलती मालगाड़ी के नीचे लेटा यात्री, लोग चिल्लाए- उठ मत जाना, और फिर…
एलाइजा जांच किट नहीं रहने से परेशानी

मुंगेर में डेंगू के बढ़ रहे मामलों के बीच मरीजों की संख्या बढ़ने से लोग वैसे ही परेशान हैं. मुंगेर में रविवार से एलाइजा जांच किट समाप्त हो जाने के कारण रविवार और सोमवार को रेपिड जांच में पॉजिटिव पाये गये डेंगू संभावित मरीज एलाइजा जांच रिपोर्ट के लिए परेशान रहे. बता दें कि मुंगेर में पहले डेंगू के लक्षणों से पीड़ित मरीजों की रेपिड जांच की जाती है. इसमें पॉजिटिव पाये गये मरीजों की ही एलाइजा जांच की जाती है. स्वास्थ्य विभाग एलाइजा जांच में पॉजिटिव पाये गये मरीजों को ही डेंगू का कन्फर्म पॉजिटिव मरीज मानता है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version