Bihar Dengue News; मुंगेर में डेंगू की स्थिति अब काफी भयवाह हो चुकी है. सरकारी अस्पताल सहित बड़ी संख्या में शहर के निजी क्लीनिकों में डेंगू के संभावित मरीज इलाज करवा रहे हैं. बीते दिनों जहां कौड़ा मैदान के एक दवा विक्रेता के पुत्र की मौत डेंगू संभावित स्थिति में हो गयी. वहीं एक राजद नेता को डेंगू संभावित होने और स्थिति बिगड़ने पर निजी नर्सिंग होम से हायर सेंटर रेफर किया गया. इधर अब स्वास्थ्य विभाग द्वारा पटना भेजे गये 97 डेंगू संभावित मरीजों के एलाइजा जांच रिपोर्ट का इंतजार है. जिसके बाद मुंगेर में डेंगू मरीजों का आंकड़ा 200 के पार जा सकता है.मुंगेर में डेंगू के बढ़ रहे मामलों को संभालने में स्वास्थ्य विभाग का पसीना उतर रहा है.
मुंगेर में डेंगू मरीजों के बढ़ रहे मामलों के बीच जहां जीएनएम स्कूल में बनाये गये स्पेशल डेंगू वार्ड में बुधवार को 51 डेंगू संभावित मरीज इलाजरत है. वहीं शहर के निजी क्लीनिकों और नर्सिंग होम में बड़ी संख्या में डेंगू के संभावित मरीज इलाज करा रहे हैं. जिसका आंकड़ा भी लगभग 500 से अधिक है.
मुंगेर में डेंगू का मामला किस कदर भयावह होता जा रहा है. इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि एक ओर जहां 9 सितंबर को डेंगू का पहला मामला सामने आने के बाद से अबतक के केवल 1 माह 10 दिन में डेंगू के पॉजिटिव मरीजों की संख्या 134 पहुंच चुकी है. वहीं अबतक डेंगू के तीन संभावित मरीजों की मौत हो चुकी है. जिसमें एक मरीज की मौत सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में हुई हैं. वहीं दूसरे मरीज की मौत बेगूसराय रेफर किये जाने के बाद वहां इलाज के दौरान हो गयी. जबकि तीसरे मरीज शहर के कोड़ा मैदान स्थित एक दवा दुकानदार का पुत्र है. जिसकी मौत पटना में इलाज के दौरान हो गयी.
Also Read: Bihar: मुंगेर में फिर एकबार डेंगू विस्फोट की आशंका, इस बार 97 मरीजों का जांच सैंपल भेजा गया पटना
इस सब के बीच बुधवार को शहर के एक निजी नर्सिंग होम से एक राजद नेता को डेंगू संभावित होने और स्थिति बिगड़ने पर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. 97 संभावित मरीजों के रिपोर्ट का इंतजार. जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को मुंगेर से एलाइजा जांच के लिए पटना भेजे गये 97 डेंगू संभावित मरीजों के जांच रिपोर्ट का इंतजार है. जो गुरूवार को आयेगा. ऐसे में यह आंकड़ा 200 के पार पहुंच सकता है.
Posted By: Thakur Shaktilochan