बिहार में डेंगू ने 17 दिनों के अंदर मचाया आतंक, भागलपुर में सबसे अधिक मरीज, जानिए अन्य जिलों का हाल..
बिहार में डेंगू मरीजों की संख्या में अब कमी आने लगी है. लेकिन मरीज अभी भी अस्पतालों में भर्ती हैं. भागलपुर में सबसे अधिक मरीज भर्ती हैं. डेंगू ने बीते 17 दिनों के अंदर आतंक मचाया है. करीब 2500 लोग इससे संक्रमित हुए. जानिए क्या है आपके जिले का हाल...
Bihar Dengue News: बिहार में डेंगू मरीजों की संख्या में गिरावट होने लगी है. राज्य में रविवार को कुल 182 नये डेंगू के मरीज पाये गये. इसके साथ ही इस वर्ष डेंगू के मरीजों की संख्या कुल 2472 हो गयी है. इधर 17 दिनों में राज्य में 2197 डेंगू के नये मरीज पाये गये. राज्य में रविवार को सर्वाधिक जिन पांच जिलों में डेंगू मरीज पाये गये हैं. पटना में पिछले दो दिनों में डेंगू के 90 नये मरीज मिले. रविवार को 49 और सोमवार को 41 नये मरीज मिले. इसके साथ ही पटना जिले में डेंगू मरीजों की संख्या 756 तक पहुंच गयी है.
पिछले 48 घंटे में प्रदेश में यहां मिले डेंगू मरीज..
पिछले 48 घंटे में 16 मरीज शहर के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हुए. वहीं, रविवार को भागलपुर में 28, गया व सारण में 14-14 और मुंगेर में 12 नये मरीज मिले. राज्य के मेडिकल कॉलेजों में सर्वाधिक 115 डेंगू मरीज जेएलएनएमसीएच, भागलपुर में भर्ती हैं, जबकि विम्स पावापुरी में 28 एएनएमसीएच गया में 19, आइजीआइएमएस में 15, एम्स पटना व पीएमसीएच में 11-11, एसकेएमसीएच में 9, जेएनकेटीएमसीएच, मधेपुरा में 8, डीएमसीएच में 6, एनएमसीएच में 5, जीएमसी,बेतिया में 4, और जीएमसी, पूर्णिया में 3 डेंगू मरीज भर्ती हैं.
भागलपुर में सबसे अधिक डेंगू मरीज..
भागलपुर जिले में दो दिनों में डेंगू के 71 नये मरीजों की पहचान एलिजा जांच में की गयी. रविवार को 43 व सोमवार को 28 मरीज मिले. सिविल सर्जन डॉ अंजना कुमारी के अनुसार रविवार को मायागंज अस्पताल में 23 व सदर अस्पताल में 20 मरीज मिले. वहीं सोमवार को मायागंज अस्पताल में 28 मरीज मिले. सोमवार को सदर अस्पताल में मरीज नहीं मिले. जिले में डेंगू मरीजों की संख्या बढ़कर 433 पर पहुंच चुकी है. मायागंज अस्पताल के हॉस्पिटल मैनेजर सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि सोमवार को डेंगू के 31 नये मरीज भर्ती हुए. जबकि 25 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज हुए. सोमवार को मायागंज अस्पताल में डेंगू के इलाजरत मरीजों की संख्या 115 रही. इनमें फैब्रिकेटेड हॉस्पिटल में 93, एमसीएच के डेंगू वार्ड में 17 व मेडिसिन विभाग के एचडीयू में 5 मरीज भर्ती थे.
Also Read: बिहार में सामान्य बुखार होने पर भी सता रहा डेंगू का डर, सारण सदर अस्पताल में हर दिन हो रही 70 सैंपल की जांच
भागलपुर में VIP एरिया के हर घर में डेंगू मरीज!
भागलपुर में डेंगू से कई लोगों को मौत हो चुकी है. वार्ड 31 अंतर्गत विभिन्न मोहल्ले में हरेक घरों में डेंगू के मरीज हैं. एक ओर जहां सड़क पर पानी बह रहा है, वहीं दूसरी ओर सफाई व्यवस्था बदतर है. ऐसे में लोगों में भय का माहौल है. विडंबना है कि अधिकतर माननीयों का आवास इसी वार्ड में है या समीप में है. आमलोग से लेकर खास लोग परेशान हैं. फिर भी नगर निगम की ओर से सुविधा नहीं मिल पा रही है. वार्ड के सभी मोहल्ले तिलकामांझी हनुमान पथ, हवाई अड्डा, जवारीपुर, विक्रमशिला कॉलोनी, शिवपुरी कॉलोनी, सच्चिदानंद नगर आदि में लगभग 25 हजार से अधिक की आबादी रहती है. वार्ड 31 में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन, पूर्व सांसद बुलो मंडल, पूर्व सांसद प्रभाषचंद्र तिवारी का आवास है. साथ ही समीप में वर्तमान सांसद अजय मंडल का आवास व कार्यालय है. इसके अलावा इस वार्ड में बड़े-बड़े चिकित्सक व गणमान्य का आवास भी है. वार्ड का कई मोहल्ला वीआइपी कहलाता है.
मुंगेर में डेंगू पसार रहा पांव
मुंगेर जिले में डेंगू के बढ़ते मामले अब भयावह रूप लेने लगा है. हाल यह है कि मात्र तीन दिनों में ही जिले में एलाइजा जांच में डेंगू के कुल 32 मरीज पाये जाने के बाद अब कुल मरीजों की संख्या 93 पहुंच गयी है. वहीं रविवार और सोमवार के दो दिनों में जिले में डेंगू के 22 मरीज पाये गये हैं. जिले में रविवार और सोमवार को एलाइजा जांच में डेंगू के कुल 22 कंफर्म पॉजिटिव मरीज पाये गये. इसमें रविवार को 10 और सोमवार को 12 मरीज मिले हैं. इसके बाद जिले में डेंगू संक्रमण के आरंभ से अबतक कुल डेंगू मरीजों की संख्या 93 हो गयी है. जबकि रविवार और सोमवार को सदर अस्पताल में डेंगू के 12 नये संदिग्ध मरीजों को इलाज के लिये भर्ती किया गया. एलाइजा जांच में पॉजिटिव कुल तीन डेंगू मरीज को मिलाकर गुरुवार को सदर अस्पताल में कुल 15 मरीज भर्ती हैं. सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ रमन कुमार ने बताया कि सोमवार तक सदर अस्पताल में डेंगू के एलाइजा जांच में पॉजिटिव मिले तीन मरीजों के साथ संदिग्ध कुल 15 मरीज इलाजरत हैं. इसमें केवल एक महिला मरीज का प्लेटलेटस छह हजार हैं. जबकि शेष मरीज पूरी तरह सामान्य हैं.