बिहार में डेंगू का डंक जारी: भागलपुर में एक और मरीज की मौत! अस्पताल में बढ़ाए गए बेड, जानिए मुंगेर का हाल..
बिहार में डेंगू के मामले बढ़ते जा रहे हैं. वहीं भागलपुर में एक और मरीज की मौत हो गयी है. जांच रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. मुंगेर में डेंगू पांव पसार रहा है. वहीं पटना में रिकॉर्ड मरीज मिले हैं. जानिए डेंगू के नए स्ट्रेन के बारे में..
Bihar Dengue News: बिहार में डेंगू के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. प्रदेश में डेंगू का आंकड़ा एक हजार से ऊपर जा चुका है. पटना और भागलपुर में डेंगू के मामले अधिक तेजी से बढ़े. भागलपुर में चार डेंगू मरीजों की मौत के बाद अब एक और मौत का मामला सामने आया है. शुक्रवार को डेंगू के 33 नए मरीज मिले. वहीं पटना जिले में डेंगू ने अपना स्वरूप बदल लिया है.आठ साल बाद अब फिर डेंगू का स्ट्रेन-4 मिला है. शुक्रवार को पटना में डेंगू के रिकार्ड 127 नये मरीज मिले.
भागलपुर में डेंगू के मामले, एक और मरीज की मौत
भागलपुर जिले में शुक्रवार को 33 डेंगू के नये मरीज जांच में मिले. इनमें 20 मरीज मायागंज अस्पताल, सदर अस्पताल में आठ मरीज व पांच मरीज निजी क्लिनिक में मिले. वहीं खगड़िया निवासी 40 वर्षीय डेंगू के संदिग्ध मरीज की मौत इलाज के दौरान मायागंज अस्पताल में हुई. मृतक के सैंपल की जांच के लिए माइक्रोबायोलॉजी विभाग के लैब में भेजा गया है. मरीज का इलाज डॉ राजकमल चौधरी की यूनिट में चल रहा था. डॉ राजकमल ने बताया कि मायागंज अस्पताल लाने से पहले मरीज के तीन बीमारी का इलाज प्राइवेट अस्पताल में चला था. स्थिति गंभीर होने पर उसे मायागंज अस्पताल रेफर किया गया. जिस समय उसे लाया गया वह बेहोश था. उसका प्लेटलेट 50 हजार था. बीपी व पल्स नहीं मिल रहा था. एचडीयू वार्ड में भर्ती कर उसे ऑक्सीजन पर रखा गया. लेकिन शुक्रवार को उसकी मौत हो गयी. निजी अस्पताल से रेफर मरीज में डेंगू की आशंका होने पर एलिजा टेस्ट किया जायेगा.
गंभीर मरीजों को मायागंज भेज रहे निजी अस्पताल
मामले पर अस्पताल अधीक्षक डॉ उदय नारायण सिंह ने बताया कि जबतक एलिजा टेस्ट में रिपोर्ट कंफर्म नहीं होगा. मृतक को डेंगू पॉजिटिव नहीं कह सकते हैं. हालांकि मृतक में डेंगू के लक्षण मौजूद हैं. उन्होंने बताया कि बुखार आने पर जब मरीज मायागंज अस्पताल आते हैं तो उनका बेहतर तरीके से इलाज किया जाता है. लेकिन निजी अस्पताल की तरफ से मरीज को गंभीर स्थिति में मायागंज अस्पताल भेज दिया जाता है. कम से कम ऐसे पांच मरीज की पहचान हुई है.
Also Read: बिहार में डेंगू का प्रकोप, सीवान का ये पूरा गांव आया डेंगू की चपेट में, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
भागलपुर में 30 बेड का अतिरिक्त जनरल वार्ड शुरू
शनिवार से भागलपुर के मायागंज अस्पताल में 30 बेड का अतिरिक्त जनरल वार्ड शुरू किया जायेगा. डीएम के निर्देश के बाद जनरल वार्ड पुराने आइसीयू में शुरू होगा. अधीक्षक डॉ उदय नारायण सिंह ने बताया कि 30 बेड वाले इस जनरल वार्ड को मेडिसिन विभाग के हवाले कर दिया जायेगा. क्योंकि इमरजेंसी के गैलरी में बेड बिछा कर इलाज कराने वालों में करीब 90 प्रतिशत मरीज मेडिसिन विभाग के होते हैं. शनिवार को वार्ड में मरीजों को इमरजेंसी से शिफ्ट किया जायेगा.
घर जाकर लिया गया सैंपल
डेंगू मरीजाें की पहचान के लिए कंट्राेल रूम में काॅल आने पर लाेगाें के घराें पर भी स्वास्थ्य विभाग की टीम जा रही है. शुक्रवार काे दाे लाेगाें के घराें पर डाॅ अमित शर्मा अपनी टीम के साथ गये, वहीं तीन लाेगाें का सैंपल लिया. अब उनकी पैथाेलाॅजिकल जांच रिपाेर्ट आने पर इलाज किया जायेगा.
मुंगेर में डेंगू पसार रहा पांव
मुंगेर जिले में डेंगू संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच सदर अस्पताल में लगातार डेंगू संभावित और एलाइजा जांच में पॉजिटिव मिले डेंगू मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. शुक्रवार को एलाइजा जांच में डेंगू के आठ नये पॉजिटिव मरीज पाये जाने के बाद मरीजों की कुल संख्या अबतक 58 हो चुकी है. वहीं गुरुवार को सदर अस्पताल में कुल पांच संदिग्ध मरीजों को इलाज के लिये भर्ती किया गया. हालांकि इस दौरान एलाइजा जांच में पॉजिटिव पाया गया एक डेंगू मरीज इलाज के बाद ठीक हो गया है.
मुंगेर में डेंगू के मिले आठ नए मरीज
मुंगेर जिले में शुक्रवार को एलाइजा जांच में डेंगू के कुल आठ कंफर्म पॉजिटिव मरीज पाये गये. इसके बाद जिले में डेंगू संक्रमण के आरंभ से अबतक कुल डेंगू मरीजों की संख्या 58 हो गयी है. जबकि शुक्रवार को सदर अस्पताल में डेंगू के नौ नये डेंगू के संदिग्ध मरीजों को इलाज के लिए भर्ती किया गया. जबकि एलाइजा जांच में पॉजिटिव मिले कुल पांच डेंगू मरीज को मिलाकर गुरुवार को सदर अस्पताल में कुल 15 मरीज भर्ती हैं.