Loading election data...

डिजिटल पेमेंट कर खरीदारी करने वाले ग्राहकों को मिलेगा करोड़ों का इनाम : सुशील मोदी

जीएसटी कौंसिल की बैठक में निर्णय लिया गया कि बिल लेकर रूपे कार्ड व यूपीआई से डिजिटल पेमेंट कर खरीदारी करने वाले ग्राहकों को प्रोत्साहित करने के लिए लकी ड्रा के जरिये 1 करोड़ से लेकर 5 हजार तक के इनाम दिये जायेंगे.

By Samir Kumar | March 17, 2020 12:41 AM

पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने बताया कि विगत शनिवार को जीएसटी कौंसिल की बैठक में निर्णय लिया गया कि बिल लेकर रूपे कार्ड व यूपीआई से डिजिटल पेमेंट कर खरीदारी करने वाले ग्राहकों को प्रोत्साहित करने के लिए लकी ड्रा के जरिये 1 करोड़ से लेकर 5 हजार तक के इनाम दिये जायेंगे. इसमें 100 से लेकर 10 हजार तक की खरीदारी को शामिल किया जायेगा तथा प्रत्येक महीने लकी ड्रा निकाले जायेंगे.

उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने बताया कि प्रत्येक लकी ड्रा में एक करोड़ का बंपर प्राइज, 100 ग्राहकों को 1-1 लाख व 5 हजार को 5-5 हजार के पुरस्कार दिये जायेंगे. पुरस्कार की राशि ग्राहक व दुकानदारों में 3: 1 के अनुपात में बांटे जायेंगे. बंपर प्राइज पाने वाले ग्राहकों व दुकानदारों को सार्वजनिक समारोह का पुरस्कार राशि दी जायेगी. ग्राहकों को एसएमएस और ई-मेल के जरिये पुरस्कार पाने की जानकारी दी जायेगी. इस पर सालाना 54 करोड़ रुपये खर्च आयेंगे जिसे केंद्र व राज्य सरकार आधा-आधा वहन करेंगी.

सुशील मोदी ने कहा कि साधरणतया खुदरा भुगतान में ग्राहक टैक्स भुगतान से बचने के लिए दुकानदार से बिल की मांग नहीं करते हैं, वहीं दूसरी ओर दुकानदार भी ग्राहकों को समझाते हैं कि बिल लेने पर आपको कर देना पड़ेगा. इसलिए करवंचना को रोकने व ग्राहकों को डिजिटल पेमेंट करने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु ही लकी ड्रा की योजना की शुरूआत की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version