विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला का डिप्टी सीएम ने किया उदघाटन, 100 करोड़ के कारोबार का अनुमान

Sonpur Mela: 32 दिनों तक चलने वाले सोनपुर मेले में इस बार 100 करोड़ से भी अधिक के कारोबार की उम्मीद जतायी जा रही है.

By Prashant Tiwari | November 14, 2024 3:30 PM
an image

विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला उद्घाटन बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा और सम्राट चौधरी समेत अन्य मंत्री, विधायक ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. सोनपुर मेला 13 नवम्बर से 14 दिसम्बर 2024 तक 32 दिनों तक चलेगा. सोनपुर मेला में देश,विदेश के लोग मेला घूमने आते है.

साल 100 करोड़ के कारोबार का अनुमान

32 दिनों तक चलने वाले सोनपुर मेले में इस बार 100 करोड़ से भी अधिक के कारोबार की उम्मीद जतायी जा रही है. कारोबार बेहतर होगा, तो राजस्व की भी प्राप्ति बढ़ेगी, जिससे आनेवाले समय में मेले के उत्थान तथा इसके पुराने गौरव को वापस लौटाने के प्रयासों को भी बल मिलेगा.

मेला परिसर में दो हजार से अधिक छोटी-बड़ी दुकानें

पूरे मेला परिसर में दो हजार से भी अधिक छोटी-बड़ी दुकानें लगायी जा रही हैं. इसके अलावा गाय, बैल, भैंस व बकरी के खरीदारों में भी इस बार उत्साह रहने की उम्मीद है. किसान विगत कई माह से बकरी व गाय-बैल की खरीदारी की प्लानिंग में जुटे थे. इसके अलावा रेडीमेड गारमेंट्स, उलेन कपड़े तथा शृंगार व खिलौने की दुकानों में भी भीड़ रहेगी. कृषि यंत्रों की खरीदारी भी किसान करेंगे. कृषि के नये तकनीक से लैस उपकरणों की डिमांड भी यहां बढ़ी है. पिछले साल मेले में रिकॉर्ड भीड़ जुटी थी.

इसे भी पढ़ें: Bihar: दिल्ली से चोरी बाइक बेगूसराय से बरामद, आरोपी गिरफ्तार

Exit mobile version