Jharkhand news: साल के अंतिम दिन यानी 31 दिसंबर, 2021 को बिहार की उपमुख्यमंत्री रेणु देवी परिवार के साथ बाबा मंदिर पहुंची. पुश्तैनी पुरोहित रामलाल पंडा और अनिल पंडा के वंशज श्याम मिश्र ने विधिवत संकल्प कराकर पूजा-अर्चना कराये. रेणु देवी ने बाबा, पार्वती एवं मां काली मंदिर में पूजा करने के बाद साथ में आये पुत्र, पुत्र वधू व पोता- पोती के साथ बाबा बैद्यनाथ और मां पार्वती के बीच गठबंधन करने के बाद आरती कर पूजा संपन्न किया. पूजा के बाद उन्होंने बिहार में हो रहे विकास कार्यों पर चर्चा की और झारखंड सरकार के दो साल पूरे होने पर भी तंज कसा.
बिहार की डिप्टी सीएम रेणु देवी ने कहा कि पेट्रोलियम पदार्थ के बढ़ते दाम को देखते हुए बिहार में इथनॉल उत्पादन में बढ़ावा दिया जा रहा है. बाहर से लोग इनवेस्ट करने के लिए आतुर हैं. शराबबंदी से महिलाएं सुरक्षित महसूस कर रहीं हैं और शराब में पैसा बर्बाद ना कर रोजगार पर खर्च हो रहा है. लोग बच्चे को शिक्षित करने पर खर्च कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि लालू यादव बीते जमाने के नेता हो गये हैं. जनता ने उन्हें नकार दिया है. जनता ने उन्हें 15 साल मौका दिया और उसका अंजाम भी जनता देख चुकी है. अब लोगों को विकास चाहिए और बिहार इस रास्ते पर चल पड़ा है. जो विकास करेगा, उसको मौका मिलेगा. नीतीश की अगुवाई में डबल इंजन की एनडीए सरकार में हर ओर विकास होने जा रहा है.
उन्होंने कहा कि झारखंड में वर्तमान सरकार में विकास ठप है. बिहार से जिस तरह अटल जी ने झारखंड के भविष्य को संवारने के अलग किया था, वह पूरा नहीं हो रहा. झारखंड पूरी तरह से संपन्न होने के बाद भी यहां की जनता राज्य सरकार से त्रस्त है. हर राज्य में पेट्रोल-डीजल पर टैक्स कम कर आम लोगों को राहत दी जा रही है. वहीं, झारखंड में मुख्यमंत्री राशन कार्डधारी को 10 लीटर तेल सस्ते दाम पर देने जा रहे हैं. जबकि नियमत: राशन कार्डधारियों के पास बाइक नहीं होनी चाहिए. ये केवल आईवॉश है.
Posted By: Samir Ranjan.