20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

VIDEO:’ऐ बाबा, यहां क्यों सोते हैं..’ तेजस्वी यादव पटना की सड़कों पर रात में निकले, गरीबों को कंबल से ढका

बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव आधी रात को पटना की सड़कों पर दिखे. उपमुख्यमंत्री ने फुटपाथ किनारे सो रहे गरीबों को कंबल से ढका. उनकी समस्याओं को सुना और रैन बसरेा का भी हाल देखा. देखिये किस तरह डिप्टी सीएम ने पेश की मिशाल...

बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव फिर एकबार अपनी कार्यशैली को लेकर सुर्खियों में हैं. लालू यादव के पुत्र तेजस्वी यादव मंगलवार आधी रात को अचानक पटना की सड़कों पर दिखे. इसबार डिप्टी सीएम नेता की तरह कुर्ता पायजामा में नहीं बल्कि ट्रैक शूट में थे और मानवता की मिशाल पेश कर रहे थे. ठंड में सड़क किनारे सोने को विवश गरीब-गुरबा को उन्होंने कंबल से ढका.

डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव गरीबों के बीच

बिहार में ठंड अब अपना प्रकोप तेज कर रहा है. रात में तापमान अब गिरने लगा है और ठंड तेज पड़ने लगी है. इसका सबसे अधिक प्रभाव उन गरीब लाचारों पर पड़ रहा है जो मजबूरन सड़क किनारे फुटपाथ पर खुले आसमान के नीचे सोते हैं. मंगलवार को डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव इन गरीबों की बेबसी में राहत पहुंचाने और रैन बसेरों का जायजा लेने पहुंच गये.

फुटपाथ पर सोने वाले गरीबों को कंबल से ढका

आधी रात को पटना की सड़कों पर तेजस्वी यादव निकले और फुटपाथ पर सोने वाले गरीबों का हाल जाना. उनसे डिप्टी सीएम ने पूछा कि वो क्यों सड़क किनारे सो रहे हैं. रैन बसेरा क्यों नहीं जाते. फिर सड़क किनारे सो रहे इन गरीबों को कंबल से खुद ढका. तेजस्वी यादव ने अपने ट्वीटर अकाउंट के जरिये बताया कि निजी कोष से ये कंबल उन्होंने वितरण किया.


Also Read: ‘मैं बिहार में डिप्टी कलेक्टर हूं…’, भागलपुर के ठग ने सिलीगुड़ी पुलिस पर की फायरिंग, गिरफ्ता
रैन बसेरों का जायजा लिया

तेजस्वी यादव इस दौरान रैन बसेरों में भी गये और सुविधाओं का जायजा लिया. बताया कि निःशुल्क अस्थायी आश्रय स्थलों का इंतजाम सरकार की ओर से किया गया है. तेजस्वी यादव ने अधिकारियों को निर्देश भी दिये कि जरूरी कमियों को पूरा किया जाए.

आधी रात को पहले भी निकले तेजस्वी

बता दें कि तेजस्वी यादव का ये अंदाज पहले भी कई बार दिख चुका है. वो आधी रात में पटना के पीएमसीएच अस्पताल पहुंच गये थे. उन्हें देखकर अस्पताल के कर्मी भी हैरान हो गये थे. वहीं अब फुटपाथ किनारे सो रहे लोगों का हाल जानने निकले तो तस्वीरें वायरल हो रही.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें