Bihar: एक्शन मोड में आए DGP आरएस भट्टी, IG-DIG के साथ की हाई लेवल मीटिंग, कही ये बड़ी बात
Bihar: ड्यूटी ज्वाइन करते ही राजविंदर सिंह भट्टी एक्शन मोड में आ गए हैं. बुधवार को उन्होंने राज्य के सभी आईजी और डीआईजी के साथ राज्य भर के एसपी, एसएसपी के साथ थानेदार और ओपी प्रभारी बैठक में शामिल हुए. बैठक में जिले के बाहर के सभी अधिकारी वीडियो कॉंफ्रेंस के माध्यम से जूटे हैं.
Bihar: ड्यूटी ज्वाइन करते ही राजविंदर सिंह भट्टी एक्शन मोड में आ गए हैं. बुधवार को उन्होंने राज्य के सभी आईजी और डीआईजी के साथ राज्य भर के एसपी, एसएसपी के साथ थानेदार और ओपी प्रभारी बैठक में शामिल हुए. बैठक में जिले के बाहर के सभी अधिकारी वीडियो कॉंफ्रेंस के माध्यम से जूटे हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार डीजीपी की बैठक में शराबबंदी कानून की समीक्षा मुख्य एजेंडा है. उन्होंने छपरा जहरीली शराब से हुई मौत को देखते हुए राज्य में शराबबंदी के कानून को सख्ती से लागू करने को लेकर काफी सख्त दिशा निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही, सभी अधिकारियों को हिदायत दी गयी है कि वो राज्य में शराब माफियाओं पर सख्ती के साथ लगा लगाएं.
सारण कांड की विस्तृत रिपोर्ट पर चर्चा की
सूत्रों के मुताबिक डीजीपी ने बैठक में उच्च अधिकारियों के साथ सारण में हुए शराबकांड को देखते हुए उन्होंने कांड को लेकर वह विस्तृत रिपोर्ट पर चर्चा की. साथ ही, लॉ एंड ऑडर को सख्ती से काबू में करने को लेकर भी थाना प्रभारी से लेकर ओपी प्रभारी तक को निर्देश दिया. वहीं बता दे कि भयमुक्त बिहार का वादा के साथ पदभार ग्रहण करने वाले डीजीपी राजविंदर सिंह भट्टी ने पहले दिन की शुरुआत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और मुख्य सचिव आमिर सुबहानी से औपचारिक मुलाकात के साथ की. दोनों ने दिशा-निर्देश के साथ नयी जिम्मेदारी की शुभकामनाएं दी. इस दौरान राज्य को लेकर उनकी विशेष बातचीत भी हुई. वहीं सरदार पटेल भवन के दूसरी मंजिल स्थित डीजीपी कार्यालय में वह बैठे तो एडीजीपी और मुख्यालय में बैठने वाले अन्य आइपीएस अधिकारियों ने भी मुलाकात कर अपनी कार्यप्रणाली से अवगत कराया. आज की बैठक को लेकर राज्य के पुलिस मुख्यालय से लेकर जिला में एसएसपी तक देर रात तक तैयारी में जुटे रहे. बिहार पुलिस कार्यालय सामान्य दिनों से अधिक समय तक न केवल खुले रहे.