बिहार के नये DGP RS Bhatti पहली बैठक के बाद पहुंचे राबड़ी आवास, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से अहम मुलाकात
Bihar Dgp Meets Tejahswi Yadav: बिहार के डीजीपी आरएस भट्टी ने गुरुवार को राबड़ी आवास में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मुलाकात की. दोनों की मुलाकात को कानून- व्यवस्था की दिशा में बेहद अहम माना जा रहा है.
Bihar Dgp Meets Tejahswi Yadav: बिहार के डीजीपी आरएस भट्टी ने पदभार ग्रहण करने के बाद बुधवार को पुलिस पदाधिकारियों के साथ पहली बैठक की और अगले ही दिन यानी गुरुवार को डीजीपी राबड़ी आवास पहुंचे. बताया जा रहा है कि डीजीपी आरएस भट्टी की मुलाकात यहां उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से होनी है. डिप्टी सीएम व डीजीपी की मुलाकात को कानून-व्यवस्था से जोड़कर अहम माना जा रहा है.
राबड़ी आवास पहुंचे डीजीपी
गुरुवार को बिहार के डीजीपी आरएस भट्टी पटना के 10 सर्कुलर रोड, यानी राबड़ी देवी के आवास पर पहुंचे. यहां उनकी मुलाकात उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से होनी है. ऐसी संभावना है कि बिहार में कानून-व्यवस्था को कैसे दुरुस्त किया जाए, उसपर मजबूत बातें दोनों के बीच होंगी. वहीं लालू यादव के सीएम कार्यकाल के दौरान आरएस भट्टी कभी बेहद अहम भूमिका बिहार में निभा चुके हैं.
लालू यादव देते थे बड़ी जिम्मेदारी
जब लालू यादव बिहार के मुख्यमंत्री थे तब आरएस भट्टी गोपालगंज व कई अन्य जिलों में एसपी रहे. इस दौरान कई अहम व पेंचिदा मामलों को सॉल्व करने की जिम्मेदारी लालू यादव आरएस भट्टी को दिया करते थे. छपरा में डॉक्टर के बेटे का अपहरण मामला इनमें बेहद खास था. जब पड़ोसी जिले के मामले को सॉल्व करने लालू यादव ने तत्कालिन गोपालगंज एसपी आरएस भट्टी को बुलाया था और सफलता मिली थी.
Also Read: बिहार के नये DGP RS Bhatti पुराने तेवर में लौटे, मुख्यालय से लेकर थाने तक का जानें कैसे बदलेंगे रवैया..
आरएस भट्टी के तेवर कड़े
बता दें कि आरएस भट्टी बिहार के नये डीजीपी बनाए गये हैं. पदभार संभालने के साथ ही उन्होंने साफ संदेश दे दिया है कि वो अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई में कोइ लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेंगे. उन्होंने तमाम पुलिस कप्तानों और थानेदारों को बैठक के दौरान निर्देश दिये.
Posted By: Thakur Shaktilochan