सीएम नीतीश कुमार की डांट पड़ते ही बिहार DGP ने फटाफट जारी किया अपना डायरेक्ट नंबर, क्या अब रूकेगा क्राइम

bihar dgp sk singhal contact number, nitish kumar : बिहार में लगातार बढ़ते क्राइम के बीच सीएम नीतीश कुमार ने आज बिहार पुलिस के डीजीपी को फटकार लगाई थी, जिसके बाद डीजीपी एसके सिंघल ने अपना फोन नंबर जारी किया है. बिहार के डीजीपी के हस्ताक्षर से जारी आदेश में कहा गया है कि किसी भी क्राइम की घटना के लिए नीचे दिए गए फोन नंबर पर डीजीपी से संपर्क किया जा सकता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2021 3:47 PM

Bihar News : बिहार में लगातार बढ़ते क्राइम के बीच सीएम नीतीश कुमार ने आज बिहार पुलिस के डीजीपी को फटकार लगाई थी, जिसके बाद डीजीपी एसके सिंघल ने अपना फोन नंबर जारी किया है. बिहार के डीजीपी के हस्ताक्षर से जारी आदेश में कहा गया है कि किसी भी क्राइम की घटना के लिए नीचे दिए गए फोन नंबर पर डीजीपी से संपर्क किया जा सकता है.

डीजीपी कार्यालय की ओर से जारी नोटिफिकेशन में लिखा है, ‘प्रेस और मीडिया कर्मी पुलिस महानिदेशक बिहार से आवश्यक बातचीत, किसी भी सूचना एवं जानकारी हेतु फोन नंबर 09431602302 और टेलीफोन नंबर 0612- 2294301/ 2294302 पर संपर्क कर सकते हैं.’ बिहार डीजीपी ने यह आदेश सीएम नीतीश कुमार द्वारा लगाई गई फटकार के बाद जारी किया गया है.

बिहार में लगातार हो रही है क्राइम की घटना- बिहार में बीते एक महीने में कई बड़ी क्राइम की घटना हुई है, जिसके कारण राज्य में लॉ एंड ऑर्डर पर सवाल उठने लगा है. बीते दिनों दरभंगा मेंं सोना लूटकांड, बेगूसराय में बैंक लूट और पटना में इंडिगो मैनेजर की हत्या से बिहार पुलिस की इकबाल को लेकर सवाल किया जा रहा है.

इन मामलोंं में अंधेरे में तीर चला रही है बिहार पुलिस- बता दें कि क्राइम घटना के बाद भी बिहार में पुलिस अब तक कई बड़े मामलों में जांच तक नहीं पहुंच पाई है. जिसके बाद बिहार पुलिस के अनुसंधान पर भी सवाल उठने लगा है. माना जा रहा है कि डीजीपी द्वारा नंबर जारी किए जाने के बाद क्राइम पर कुछ कंट्रोल हो.

Also Read: Sarkari Naukri, Bihar news : मकर संक्रांति से पहले बिहार के इस विभाग में निकली बंपर वैकेंसी, ग्रेजुएट छात्र जल्दी करें अप्लाई

Posted By : Avinish kumar mishra

Next Article

Exit mobile version