बिहार में धान की खरीद मंगलवार से होगी शुरू, जानें प्रति क्विंटल कीमत और राशि भुगतान से जुड़ी अहम जानकारी

बिहार में धान की खरीद अब शुुरू होने जा रही है. सरकार ने इसके लिए जरुरी निर्देश जारी कर दिये हैं. इस बार बिचौलियों पर लगाम लगाने के लिए विशेष इंतजाम किये गये हैं. वहीं किसानों को इस बार धान की क्या कीमत मिलेगी जानिये..

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2022 9:22 AM

बिहार में धान की सरकारी खरीद अब शुरू की जाएगी. जहां धान की कटनी प्रारंभ हो चुकी है वैसे जिलों को चिन्हित करके वहीं से धान अधिप्राप्ति का निर्देश मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से दिया गया है. वहीं अधिक से अधिक किसानों को एमएसपी यानी न्यूनतम समर्थन मूल्य का लाभ दिया जाएगा. मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद अब मंगलवार से कटनी वाले जिलों में धान की खरीद शुरू कर दी जाएगी. सूबे में दो चरणों में धान की खरीद की जाएगी.

मंगलवार से धान की खरीद शुरू

बिहार में मंगलवार से सरकार धान की खरीद शुरू कर देगी. धान की खरीद पूरी पारदर्शिता के साथ करने और बिचौलियों और गड़बड़ी करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समीक्षा बैठक में दिया है. वहीं 11 सूखा प्रभावित जिलों में धान के पैदावार के संबंध में सटीक जानकारी लेने को भी कहा है.

धान का समर्थन मूल्य 

सचिव सहकारिता बंदना प्रेयसी ने धान खरीद के संबंध में की गयी तैयारियों के बारे में जानकारी सीएम नीतीश कुमार को दी. बता दें कि केंद्र सरकार ने धान की सामान्य श्रेणी के लिए समर्थन मूल्य 2040 रुपये प्रति क्विंटल और ग्रेड-ए के लिए 2060 रुपये प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य निर्धारित किया है. पहले चरण में उत्तर बिहार से धान की खरीद मंगलवार से शुरू होगी जबकि दूसरे चरण में 15 नवंबर से दक्षिण बिहार में धान की खरीद होगी.

Also Read: Bihar Weather Report: बिहार में छठ के दोनों दिन कैसा रहेगा मौसम? जानें अगले 72 घंटे की वेदर रिपोर्ट
कितना धान बेच सकेंगे एक किसान

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 17 प्रतिशत नमी तक धान की खरीद होगी. रैयत किसान यानि जमीन मालिक से अधिकतम 250 क्विंटल और बटाईदार किसान से अधिकतम 100 क्विंटल ही धान की खरीद की जाएगी. धान खरीद के बाद किसान को 48 घंटे के अंदर ही डीबीटी के माध्यम से राशि का भुगतान कर दिया जाएगा. अगर किसी तकनीकी कारण से राशि भुगतान में विलंब होता है तो इसकी जानकारी अनिवार्य रुप से जिलाधिकारी को देनी होगी.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version