13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना टीकाकरण के दो साल हुए पूरे, गुजरात, मध्य प्रदेश व पश्चिम बंगाल से अधिक बिहार में हुआ कोरोना का टीकाकरण

देश में उत्तर प्रदेश (39.6 करोड़) और महाराष्ट्र (17.77 करोड़) के बाद तीसरे स्थान पर टीकाकरण करने वाला राज्य बिहार बन गया है. बिहार में किया गया टीकाकरण गुजरात, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, राजस्थान और तमिलनाडु जैसे बड़े राज्यों से अधिक है.

शशिभूषण कुंवर,पटना: बिहार के साथ देश में कोरोना महामारी के खौफ से बचाव करने वाले टीकाकरण का दूसरा साल सोमवार को पूरा हो गया. दूसरे साल पूरा होने तक देश में 220 करोड़ से अधिक टीकाकरण का काम पूरा कर लिया गया. इसमें बिहार में 15 करोड़ 78 लाख डोज से अधिक टीके लगाये जा चुके हैं.

टीकाकरण में बिहार तीसरे पायदान पर

बिहार में किया गया टीकाकरण गुजरात, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, राजस्थान और तमिलनाडु जैसे बड़े राज्यों से अधिक है. देश में उत्तर प्रदेश (39.6 करोड़) और महाराष्ट्र (17.77 करोड़) के बाद तीसरे स्थान पर टीकाकरण करने वाला राज्य बिहार बन गया है. भारत सरकार द्वारा जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार बिहार में सात करोड़ 20 लाख 84 हजार डोज टीका महिलाओं को दिया गया, तो छह करोड़ 92 लाख 43 हजार डोज पुरुषों को दिया गया है.

टीकाकरण के विभिन्न सात चरण

  • भारत सरकार की स्वीकृति के बाद राज्य में विभिन्न सात चरणों में टीकाकरण अभियान चलाया गया. इसमें हर चरण में टीका लेने वालों की उम्र निर्धारित की गयी.

  • पहले चरण की शुरुआत 16 जनवरी 2021 को हुई थी. पहले चरण की शुरुआत हेल्थ केयर वर्करों के टीकाकरण को लेकर हुई थी. इसमें चिकित्सकों और चिकित्सा कर्मियों का टीकाकरण किया गया.

  • दूसरा चरण 12 फरवरी 2021 से शुरू किया गया. दूसरे चरण में फ्रंट लाइन वर्करों का टीकाकरण आरंभ किया गया.

  • तीसरे चरण का टीकाकरण एक मार्च 2021 से आरंभ किया गया, जिसमें 60 वर्ष से ऊपर आयु के सभी लोगों को, जबकि कोरोना का खतरा बढ़ाने वाली 20 प्रकार की बीमारियों वाले 45 वर्ष से ऊपर के लोगों का टीकाकरण किया जाने लगा.

  • चौथे फेज की शुरुआत एक अप्रैल 2021 से हुई जिसमें 45 वर्ष से ऊपर आयु के सभी लोगों का टीकाकरण शुरू किया गया.

  • पांचवें चरण में एक मई 2021 से 18 वर्ष से ऊपर के लोगों को टीका दिया जाने लगा.

  • छठे चरण की शुरुआत पहली जनवरी 2022 से हुई, जिसमें 15-17 वर्ष वालों को टीका लगा.

  • सातवें चरण में की शुरुआत 12 मार्च 2022 को हुई जिसमें 12-14 वर्ष के किशोरों का टीकाकरण आरंभ किया गया.

आयु के अनुसार अब तक टीकाकरण

  • 12-14 वर्ष – 76 लाख 90 हजार

  • 15-17 वर्ष – एक करोड़ 15 लाख 73 हजार

  • 18-44 वर्ष – आठ करोड़ दो लाख 22 हजार

  • 45-60 वर्ष – दो करोड़ 47 लाख 98 हजार

  • 60 वर्ष से ऊपर- दो करोड़ नौ लाख 46 हजार

Also Read: Corona से स्पर्म क्वालिटी पर पड़ रहा असर, रिसर्च में गुणवत्ता निकली खराब, कराना पड़ सकता है इलाज
डोज के अनुसार टीकाकरण

  • कुल डोज – 15 करोड 72 लाख 24 हजार

  • पहला डोज – सात करोड 34 लाख 73 हजार

  • दूसरा डोज – छह करोड़ 78 लाख 89 हजार

  • प्रीकाउशनरी डोज- एक करोड 58 लाख 62 हजार

  • महिला – सात करोड़ 20 लाख 84 हजार

  • पुरुष – छह करोड 92 लाख 43 हजार

बिहार में टीकाकरण करनेवाले टॉप तीन जिले

  • पटना – 95 लाख 56 हजार

  • पूर्वी चंपारण – 87 लाख 24 हजार

  • दरभंगा – 69 लाख छह हजार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें