‍Bihar: जंक फूड से बच्चों में बढ़ रही बीमारी, इसलिए स्वस्थ खाने और सही खाने पर हो फोकस

‍Bihar: कार्मेल हाई स्कूल के केजी 1 के छात्रों का वार्षिक दिवस कार्यक्रम बहुत ही भव्यता, आनंद और उत्साह के बीच आयोजित किया गया. इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसिपल सिस्टर मृदुला एसी ने बच्चों की ओर से आयोजित किये गये सभी गतिविधियों की प्रशंसा करते हुए स्वस्थ भोजन और स्वस्थ आदतों पर बल दिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2023 11:14 AM

‍Bihar: कार्मेल हाई स्कूल के केजी 1 के छात्रों का वार्षिक दिवस कार्यक्रम बहुत ही भव्यता, आनंद और उत्साह के बीच आयोजित किया गया. इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसिपल सिस्टर मृदुला एसी ने बच्चों की ओर से आयोजित किये गये सभी गतिविधियों की प्रशंसा करते हुए स्वस्थ भोजन और स्वस्थ आदतों पर बल दिया. उन्होंने कहा कि जंक फूड केवल बच्चों के लिए नहीं बड़ों के लिए भी हानिकारक है. हम ऐसे परिवेश में हैं, जहां शरीर को स्वस्थ रखने के लिए खानें का चुनाव समझदारी से करने की जरूरत है. एक बात याद रखने की है कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का वास होता है. इसी से बच्चों और समाज का विकास संभव है. उन्होंने इस आयोजन के लिए सभी टीचर्स का धन्यवाद दिया.

Also Read: खुशखबरी! सेंट्रल यूनिवर्सिटी में मल्टीपल एंट्री-एग्जिट का मिलेगा मौका, एक साथ कर सकेंगे 2 कोर्स,जानें नया नियम

बच्चों ने दी मनोरम प्रस्तुति

कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों ने स्वस्थ खाओं और सही खाओ थीम पर मनोरम प्रस्तुति दी. इस थीम का मकसद बच्चों को प्रकृति से जोड़ते हुए स्वस्थ खाने को दिनचर्या में शामिल करना है. बच्चों ने जंगल के जानवरों का रूप लेकर एक एक्ट किया जिसमें स्वस्थ कैसे रह सकते हैं, इसका संदेश दिया गया. मौके पर अलग-अलग संस्थानों के सिस्टर, स्कूल की टीचर्स और बच्चों के माता-पिता मौजूद थे. कार्यक्रम का समापन कार्मेल एंथम से हुआ.

Also Read: पटना विवि में 10% को भी नहीं मिली स्पोर्ट की ट्रेनिंग, बिना प्रैक्टिस के ही टूर्नामेंट में भाग ले रहे खिलाड़ी

Next Article

Exit mobile version