बिहार दिवस पर इस शहर में मिलेगा फ्री में गोलगप्पा, लिट्टी-चोखा का भी चखने को मिलेगा स्वाद

बिहार दिवस के अवसर लोगों को बिहार के एक जिले में मुफ्त में गोलगप्पा मिलेगा. साथ ही जिला मुख्यालय में स्थानीय व्यंजन का लोग स्वाद ले सकेंगे. इसमें लिट्टी चोखा सहित अन्य व्यंजन के लिए शुल्क देना होगा. लेकिन गोलगप्पे की व्यवस्था नि:शुल्क होगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 17, 2023 4:47 PM
an image

बिहार दिवस के अवसर लोगों को मुजफ्फरपुर जिले में मुफ्त में गोलगप्पा मिलेगा. साथ ही जिला मुख्यालय में स्थानीय व्यंजन का लोग स्वाद ले सकेंगे. इसमें लिट्टी चोखा सहित अन्य व्यंजन के लिए शुल्क देना होगा. लेकिन गोलगप्पे की व्यवस्था नि:शुल्क होगी. आपको बता दें कि 22 मार्च को बिहार दिवस को लेकर पटना से मिले गाइड लाइन के आधार पर जिला प्रशासन की ओर से तैयारी शुरू कर दी गयी है. जिलाधिकारी की ओर से इसके लिए आयोजन समिति का गठन किया गया है. वहीं मेला, प्रदर्शनी, स्टॉल, साज-सज्जा, सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रतियोगिता, खेलकूद व प्रभात फेरी इन सभी के लिये अलग-अलग विभाग व पदाधिकारियों को जिम्मेवारी दी गयी है.

22 मार्च को व्यंजन मेले का आयोजन

आयोजन को लेकर प्रशासनिक स्तर पर प्रोसिडिंग भी जारी कर दिया गया है. जिसमें बताया गया है कि दो दिवसीय कार्यक्रम में 22 मार्च को व्यंजन मेले का आयोजन किया जायेगा. जिसमें बिहार के स्थानीय भोजन जैसे लिट्टी-चोखा और अन्य स्टॉल शुल्क बेसिस पर व्यवस्था कराने के लिए नगर आयुक्त को जिम्मेवारी दी गयी है. जिलाधिकारी के निर्देश के तहत मुख्यालय में व्यंजन मेला में स्थानीय संस्थानों लाइन्स क्लब, रोटरी क्लब व महाविद्यालयों को शामिल किया जायेगा. मेला में स्थानीय भेंडर की सहभागिता सुनिश्चित करना है. स्टॉल के माध्यम से लगाये जाने वाले व्यंजन शुल्क बेसिस पर होगा. गोलगप्पे की नि:शुल्क व्यवस्था होगी.

Also Read: बिहार: लीची पर मौसम के बदलाव का पड़ा असर, उपज में बढ़ोतरी के लिए करें ये उपाय
11 विभागों की लगेगी स्टॉल व प्रदर्शनी

आपको बता दें कि यहां 11 विभागों की स्टॉल व प्रदर्शनी लगेगी. इसमें शिक्षा विभाग, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, आइसीडीएस, जीविका, कृषि विभाग, जिला उद्योग केंद्र, पशुपालन एवं मत्स्य विभाग, मद्यनिषेध विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग, जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र शामिल है. बिहार दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम को लेकर भी तैयारी शुरू कर दी गयी है. सांस्कृतिक कार्यक्रम में विभाग के निर्देश के अनुसार 60 प्रतिशत स्थानीय कलाकारों को व 40 प्रतिशत राज्य या राज्य के बाहर के कलाकारों की सहभागिता होगी. इसमें 22 मार्च को पेशेवर कलाकारों का कार्यक्रम होगा. वहीं 23 मार्च को विद्यालयी बच्चों को शामिल किया जायेगा.

Also Read: भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह को बेस्ट एक्टर और सिंगर का खिताब, जैकलिन फर्नांडिस के लिए एक्टर ने गाया ये गाना
क्विज प्रतियोगिता में 48 टीम होंगी शामिल

खेलकूद के साथ क्विज प्रतियोगिता के लिये सभी प्रखंड के विद्यालयों के बच्चों के कुल 48 टीम शामिल होंगी. इसकी व्यवस्था को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है. प्रतियोगिता जिला परिषद सभागार में आयोजित होगी. पूर्व में ही टीम का स्क्रूटनी कर लिया जायेगा. वहीं 4 से 5 टीमों का फाइनल मुख्य कार्यक्रम स्थल पर कराया जायेगा. वहीं खेलकूद में बैडमिंटन, सैक रेस, स्लो साइकिल रेस, म्यूजिकल चेयर का आयोजन किया जायेगा.

Published By: Sakshi Shiva

Exit mobile version