नयी दिल्ली के आइएनए दिल्ली हाट में बुधवार को बिहार दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें मैथिली ठाकुर ने आजु मिथिला नगरिया निहाल सखिया,चारों दूल्हा में बड़का कमाल सखिया राम जी से पूछे जनकपुर के नारी बता द बबुआ लोगवा देत काहे गारी बता द बबुआ, सिया जी बहिनिया हमार हो जैसे गीत गाये. 16 से 31 मार्च के बीच आयोजित बिहार उत्सव 2023 के आयोजन के क्रम में बिहार दिवस समारोह का उद्घाटन उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ ने किया.
उद्घाटन समारोह में उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव संदीप पौंडरिक और दिल्ली में बिहार के स्थानिक आयुक्त कुंदन कुमार अति विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. वर्ष 2023 में पद्मश्री से सम्मानित किए गए दो कलाकार कपिल देव प्रसाद और सुभद्रा देवी को दिल्ली उत्सव में उद्योग मंत्री ने विशेष तौर पर सम्मानित किया. बावन बूटी हस्तशिल्प कला के कलाकार कपिल देव प्रसाद और पेपर मेसी की अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकार सुभद्रा देवी को उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ ने अंग वस्त्र और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया.
बिहार दिवस पर आयोजित समारोह के दूसरे दिन गुरुवार को लोक गायिका मैथिली ठाकुर व गजल गायक तलत अजीज को लोग सुनेंगे. इसके अलावा कव्वाली व मुशायरा का भी आनंद लेंगे. मुख्य कार्यक्रम स्थल गांधी मैदान में उद्योग विभाग की ओर से खादी की बनायी गयी ब्रांड एंबेस्डर व लोक गायिका मैथिली ठाकुर शाम छह बजे से रात 7:30 बजे तक मैथिली, भोजपुरी गीत प्रस्तुत करेंगी. इसके बाद रात आठ बजे से 9:30 बजे तक इंडियन ओशन बैंड के कलाकार अपना जलवा बिखेरेंगे. समारोह को लेकर श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में शाम छह बजे से 7:30 बजे तक मशहूर गजल गायक तलत अजीज के नगमों को सुनेंगे. इसके बाद रात आठ बजे से 9:30 तक नियाजी ब्रदर्स की कव्वाली सुनेंगे. रवींद्र भवन में शाम छह बजे से 9:30 बजे तक कासीम खुर्शीद और टीम के द्वारा प्रस्तुत मुशायरा का लोग आनंद लेंगे.
Also Read: Bihar Diwas 2023 Live : दिल्ली में भी बिहार दिवस की धूम, मैथिली ठाकुर के गीतों पर झूमे श्रोता
राजद के दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में बिहार दिवस कार्यक्रम बुधवार को मनाया गया. इस अवसर पर बिहार राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, उद्योग मंत्री समीर महासेठ, पूर्व सांसद जयप्रकाश नारायण यादव और अन्य नेता शामिल हुए. इस मौके पर बिहार के गौरवशाली अतीत, कला और संस्कृति की चर्चा की गयी. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उद्योग मंत्री समीर महासेठ ने कहा कि आजादी के बाद से बिहार में 22 हजार उद्योग लगे हुए हैं, लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की अगुआई में चल रही सरकार के छह महीने के कार्यकाल में ही राज्य में इससे दोगुने उद्योग लगे हैं. बिहार के विकास में केंद्र अपेक्षित सहयोग नहीं कर रहा है. अगर बिहार की मांगों पर केंद्र सरकार गौर करे तो राज्य तेजी से विकास के रास्ते पर आगे बढ़ेगा. इस मौके पर पूर्व सांसद जय प्रकाश नारायण यादव ने कहा कि बिहार लोकतंत्र की जननी है. ऐसे में यह उत्सव राज्य के गौरवशाली अतीत से युवाओं को अवगत कराने का सुनहरा मंच है.