Bihar D.El.Ed Admit Card: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा (डीएलएड) पाठ्यक्रम के लिए प्रवेश परीक्षा 2023 का एडमिट कार्ड सोमवार को जारी कर दिया है. एडमिट कार्ड समिति के वेबसाइट http://secondary.biharboardonline.com या http://biharboardonline.bihar.gov.in/ पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.
राज्य के 307 डीएलएड कॉलेजों के 30,700 सीटों पर एडमिशन के लिए परीक्षा पांच से 15 जून के बीच होगी. राज्य के विभिन्न जिला मुख्यालयों में स्थित परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में परीक्षा आयोजित की जायेगी. परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी. अभ्यर्थी को यूजर आइडी और पासवर्ड, जो कि परीक्षा केंद्र पर परीक्षा शुरू होने के 10 मिनट पहले सभी अभ्यर्थियों को आवंटित किये जायेंगे. इसी पासवर्ड से कंप्यूटर ऑन होगा और परीक्षा दे सकेंगे.
डीएलएड परीक्षा केंद्र पर पहली बार जूता-मोजा पहन कर आना वर्जित रहेगा. परीक्षा में परीक्षार्थियों को आधे घंटे पहले सेंटर पर प्रवेश कर लेना होगा. इसके बाद सेंटर के अंदर प्रवेश नहीं मिलेगा. पहली पाली की परीक्षा 10 बजे से 12:30 बजे तक होगा. इसके लिए प्रवेश 8:30 से शुरू हो जायेगा. 9:30 बजे सेंटर का मुख्य गेट बंद कर दिया जायेगा. वहीं, द्वितीय पाली की परीक्षा तीन बजे से शाम 5:30 बजे तक होगी. इसके लिए प्रवेश 1:30 बजे से शुरू हो जायेगा. परीक्षार्थियों को 2:30 बजे दोपहर तक प्रवेश कर लेना होगा. इसके बाद प्रवेश नहीं मिलेगा.
Also Read: Bihar Teacher Recruitment: कंप्यूटर शिक्षक भर्ती के लिए बीएड अनिवार्य नहीं, इंजीनियर भी अब बन सकेंगे टीचर
अभ्यर्थियों को अपनी अंगुलियों पर मेंहदी, स्याही, रंग, नेल पॉलिश आदि लगा कर परीक्षा देने आना पूर्ण प्रतिबंधित है, ताकि बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज कराने में कोई कठिनाई न हो. अभ्यर्थियों को अपने साथ फेस मास्क, व्यक्तिगत हैंड सैनिटाइजर, बॉल प्वाइंट पेन और परीक्षा संबंधित दस्तावेज लेकर आना आवश्यक है. रजिस्ट्रेशन डेस्क पर अभ्यर्थी के हाथों को सैनिटाइजर किया जायेगा. अभ्यर्थियों और परीक्षा की सभी गतिविधियाें को सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड किया जायेगा.
हेल्पलाइन नंबर: समिति ने कहा है कि किसी प्रकार की कठिनाई हो तो संबंधित अभ्यर्थी फोन नंबर 6352601288, 6352602387 पर समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं.