बिहार: मुजफ्फरपुर में चिकित्सक के बेटे का जबरन गाड़ी में बैठा किया अपहरण, मांगी 30 लाख रुपये की फिरौती

बिहार: मुजफ्फरपुर के कांटी थाना क्षेत्र के नया चौक के पास से शुक्रवार को होमियोपैथी चिकित्सक डॉ एसपी सिंह के पुत्र विवेक का अपहरण कर लिया गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि एक स्कूल के पास उसे बिना नंबर की गाड़ी से जबरन उठा लिया गया. जैसे ही परिजनों को इसकी सूचना मिली, वे विवेक की खोज खबर लेने लगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2023 12:02 AM

बिहार: मुजफ्फरपुर के कांटी थाना क्षेत्र के नया चौक के पास से शुक्रवार को होमियोपैथी चिकित्सक डॉ एसपी सिंह के पुत्र विवेक कुमार (27) का अपहरण कर लिया गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि एक स्कूल के पास उसे बिना नंबर की गाड़ी से जबरन उठा लिया गया. जैसे ही परिजनों को इसकी सूचना मिली, वे विवेक की खोज खबर लेने लगे. कुछ पता नहीं चलने पर विवेक के परिजनों ने इसकी सूचना कांटी पुलिस और पुलिस के वरीय पदाधिकारियों को दी. एसएसपी राकेश कुमार के निर्देश पर डीएसपी पश्चिमी अभिषेक आनंद खुद कांटी पहुंचे. दारोगा उमाकांत सिंह के साथ जगह-जगह लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला. देर रात विवेक के पिता को फोन कर 30 लाख फिरौती मांगी गयी है. उन्हें दो अलग-अलग नंबरों से कॉल आया था. विवेक के मोबाइल का अंतिम लोकेशन सारण जिले में मिला हैृ

युवक की बरामदगी के लिए पुलिस ने बनायी टीम

देर रात तक थानेदार टीम बनाकर अपहृत युवक की सकुशल बरामदगी के लिए छापेमारी में लगे थे. एसएसपी राकेश कुमार ने बताया कि युवक की सकुशल बरामदगी के लिए कांटी पुलिस को आवश्यक निर्देश दिया गया है. विवेक कुमार के अपहरण की आशंका से उसके परिजन काफी चिंतित और किसी अनहोनी की आशंका से आशंकित हैं. परिजनों का कहा है कि उनका किसी के साथ किसी तरह का निजी दुश्मनी नहीं है. ऐसे में परिवार के लोग किसी के उपर शक जाहिर भी नहीं कर पा रहे हैं.

Also Read: पटना में शिक्षक का बेटा लापता, फिरौती का मैसेज आने के बाद अपहरण की शिकायत दर्ज, जांच में जुटी पुलिस
घर से रेस्तरां जाने के लिए निकला था विवेक

विवेक की मां ने बताया कि वह घर से रेस्तरां जाने के लिए निकला था. वहां पर एक परिचित ने मिलने के लिए बुलाया था. परिचित ने फोन कर बताया कि वह नहीं पहुंचा है, तब घटना की जानकारी हुई. डीएसपी पश्चिमी अभिषेक आनंद ने बताया कि पुलिस टीम बना कर मामले की जांच कर रही है. तकनीकी जांच भी चल रही है जल्द ही कामयाबी मिलेगी. घर के आसपास के लोगों से भी मामले में पूछताछ की जा रही है. वहीं, परिवार के लोगों का रो रोकर बूरा हाल हो गया है.

Next Article

Exit mobile version