भागलपुर: नशे की लत का शिकार बेटे ने पैसे नहीं देने पर मां-पिता को चार दिनों तक घर में बनाये रखा बंधक

वल्लभ ठाकुर लेन स्थित कन्या पाठशाला के समीप रहने वाले अंश जिवराजका (21) पर उसके मां-पिता ने यह गंभीर आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है. 25 जून 2023 को अपने बेटे द्वारा घर के भीतर की गयी मारपीट की घटना के चार दिनों बाद 29 जून को किसी तरह पति-पत्नी घायल अवस्था में इलाज कराने को मायागंज अस्पताल पहुंचे.

By Prabhat Khabar News Desk | July 5, 2023 3:43 AM
an image

बिहार: भागलपुर में नशे की लत के शिकार बेटे ने पैसे नहीं देने पर मां-पिता को पीटा. फिर जख्मी हालत में ही चार दिन तक घर में बंधक बना कर रखा. कोतवाली थाना क्षेत्र के सूजागंज स्थित वल्लभ ठाकुर लेन स्थित कन्या पाठशाला के समीप रहने वाले अंश जिवराजका (21) पर उसके मां-पिता ने यह गंभीर आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है. 25 जून 2023 को अपने बेटे द्वारा घर के भीतर की गयी मारपीट की घटना के चार दिनों बाद 29 जून को किसी तरह पति-पत्नी घायल अवस्था में इलाज कराने को मायागंज अस्पताल पहुंचे. अस्पताल प्रबंधन द्वारा मामले में पीआइ (पुलिस इंफॉर्मेशन) देने के बाद बरारी पुलिस ने विगत 30 जून को बेटे की प्रताड़ना से पीड़ित मां-पिता का फर्द बयान दर्ज किया. फर्द बयान दर्ज किये जाने के बाद बरारी पुलिस ने उक्त बयान कोतवाली थाना को भेज दिया. दिये गये फर्द बयान के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है.

पैसा नहीं देने पर पिता के साथ की मारपीट

दिये गये फर्द बयान में श्यामा देवी जीवराजका ने अपने पति अशोक जिवराजका के समक्ष पुलिस को बताया है कि उनका बेटा अंश जिवराजका (21) विगत कुछ वर्षों से ब्राउन शुगर और गांजा आदि का सेवन करता है. इसी नशे की लत को लेकर वह आये दिन अपने पिता से पैसों की मांग करता है. 25 जून को भी उनका बेटा अंश पैसा मांगने अपने पिता अशोक जिवराजका के पास गया. पैसा नहीं देने पर उसने अपने पिता के साथ बुरी तरह से मारपीट की. यह देख उन्होंने बीच बचाव करने की कोशिश की. पर उनके बेटे ने उन्हें भी धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया. घटना में वे दोनों ही घायल हो गये थे. वहीं बेटे ने धमकी दी कि अगर वे लोग इस मामले को लेकर थाना या अस्पताल गये तो बुरा अंजाम होगा. चार दिनों तक वे लोग घर में ही घायल अवस्था में रहे. 29 जून को जब मारपीट में लगी चोटों का दर्द ज्यादा हो गया तो वे लोग घर से चुपचाप उस वक्त निकल गये जब उनका बेटा घर में सो रहा था. उन दोनों ने मायागंज अस्पताल पहुंच कर अपना इलाज कराया.

Also Read: भागलपुर: रिमांड होम में किशोर की हुई थी संदिग्ध परिस्थिति में मौत, भाई ने पत्र लिख कर लगाया संगीन आरोप
सामाजिक प्रतिष्ठा को लेकर महीनों तक छिपाते रहे बेटे की प्रताड़ना

पीड़ित मां-पिता ने बताया कि उनका बेटा कई दिनों से नशे की लत की वजह से उनके साथ मारपीट और बुरा बर्ताव कर रहा था. पर सामाजिक प्रतिष्ठा की वजह से वे लोग घटना को छिपाते रहे. अब स्थिति बर्दाश्त से बाहर थी.

Exit mobile version