पटना. हर तरफ दुर्गा पूजा का उत्साह अपने चरम पर है. दो वर्ष बाद पूरे राज्य में धूमधाम से सार्वजनिक तौर पर स्थापित पंडालों में लोग मां के दर्शन-पूजन में शामिल हो पा रहे हैं. सोमवार को नवरात्री अष्टमी के दिन राज्य के अधिकतर शहर पटना, बक्सर, आरा, गोपालगंज, जहानाबाद, अरवल, शेखपुरा, बेगूसराय और हाजीपुर में दोपहर में बारिश हुई. मगर, शाम को बारिश ने जैसे ही राहत दी, मां के भक्त दोगुने उत्साह से सड़कों पर उमड़ पड़े. दुर्गा पंडालों में भक्तों का रेला लग गया. बारिश होने के बाद ऐसा लग रहा था जैसे उत्सव का मजा किरकिरा हो जाएगा परंतु ऐसा नहीं हुआ.
पटना के बोरिंग रोड से लेकर डाकबंगला में सजे पंडाल, गोपालगंज के बंजारी मोड पर बने बिड़ला मंदिर के सफेद पंडाल, थावे मंदिर, बक्सर के नई बाजार की प्रमिता, आरा के बाबू बाजार स्थित संगल कला मंदिर पंडाल, सारण की अंबिका भवानी मंदिर और नगर पालिका चौक पर स्थापित मां की प्रतिमा, बेगूसराय के नाला रोड स्थित सहोकर और हाजीपुर के संस्कृत कॉलेज परिसर में बनाये गये पंडाल व स्थापित मां की प्रतिमा को देखने के लिए विशेष भीड़ उमड़ी. डीजे पर बज रहे भक्ति गाने और रंग बिरंगी लाइटों से सजा शहर पूरे उत्सव में डूबा हुआ है. मालूम हो कि मंगलवार को नवमी का आयोजन, कन्या पूजन आदि कर्म होंगे.
Also Read: पटना में दुर्गा पूजा उत्सव के मजे को बारिश ने किया किरकिरा, कई पूजा-पंडालों में जल-जमाव
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 5 अक्तूबर तक बिहार के अधिकतर जिलों में अच्छी बारिश होने का अनुमान लगाया है. इस दौरान तेज हवाएं चलेंगी और तापमान में भी गिरावट आ सकती है. माैसम पूर्वानुमानों की मानें को मंगलवार को नवमी और आगे दशमी तक बारिश होने की संभावना है. पटना समेत अरवल, औरंगाबाद, भोजपुर, बक्सर आदि इलाके में मध्यम बारिश होने की संभावना भी जताई गई है.