‍Bihar Durga Puja: महासप्तमी पर पटना में खुल गए मां के पट, घर बैठे आप भी करें दर्शन

Bihar Durga Puja का उत्साह लोगों में दिख रहा है. शाम होते ही लोग सड़कों पर अपने परिवार के साथ घूमने के लिए निकल गये हैं. महासप्तमी के दिन मां का पट खुलने के साथ शहर का माहौल भक्तिमय हो उठा है. भक्त पूजा व दर्शन के लिए पहुंचने लगे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 2, 2022 7:03 PM

Bihar Durga Puja का उत्साह लोगों में दिख रहा है. शाम होते ही लोग सड़कों पर अपने परिवार के साथ घूमने के लिए निकल गये हैं. महासप्तमी के दिन मां का पट खुलने के साथ शहर का माहौल भक्तिमय हो उठा है. भक्त पूजा व दर्शन के लिए पहुंचने लगे हैं.

‍bihar durga puja: महासप्तमी पर पटना में खुल गए मां के पट, घर बैठे आप भी करें दर्शन 5

मां दुर्गा की पूजा पंडालों व मंदिरों से श्रद्धालु पारंपरिक ढोल-बाजे व वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच कर रहे हैं. काफी धूमधाम से बेल को लाकर पूजा अर्चना के बाद मां का पट खोला गया. इस दौरान जय माता दी के जयघोष व भक्ति गीतों से शहर भक्तिमय वातावरण में डूब गया. पूजा पंडालों की सजावट लोगों को काफी आकर्षित कर रही है.

‍bihar durga puja: महासप्तमी पर पटना में खुल गए मां के पट, घर बैठे आप भी करें दर्शन 6

गोसाई टोला में माता के भक्तों के द्वारा भव्य पंडाल का निर्माण किया गया है. यहां शाम होने के बाद से भक्तों की काफी भीड़ जमा है. यहां अष्टमी को काफी भीड़ होने की संभावना है.

‍bihar durga puja: महासप्तमी पर पटना में खुल गए मां के पट, घर बैठे आप भी करें दर्शन 7

दरियापुर में मां की भव्य पूजा की जा रही है. यहां सुबह से ही भक्तों की भीड़ पूजा करने के लिए लगी है. मंदिर समिति के द्वारा भक्तों के भीड़ को नियंत्रित करने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं.

‍bihar durga puja: महासप्तमी पर पटना में खुल गए मां के पट, घर बैठे आप भी करें दर्शन 8

बहादुरपुर में मां की प्रतिमा का निर्माण काफी वर्षों से किया जा रहा है. यहां आसपास की लोगों की बड़ी आस्था है. पंडाल में शाम से लोगों की काफी भीड़ है.

Next Article

Exit mobile version