Bihar Dussehra 2022 Live: CM नीतीश कुमार के उपस्थिति में गांधी मैदान में किया गया रावण का पुतला दहन
राजधानी पटना में विजयादशमी का अपना खास महत्व रहा है. यहां के ऐतिहासिक गांधी मैदान में वर्ष 1954 से लगातार दशहरा महोत्सव और रावण दहन कार्यक्रम बिना रुके किया जा रहा है. हालांकि, पिछले दो साल कोरोना ने रावण दहन कार्यक्रम पर ब्रेक लगा दिया था. दो साल बाद यह पहला मौका है जब इसकी भव्य तैयारी की गयी.
मुख्य बातें
राजधानी पटना में विजयादशमी का अपना खास महत्व रहा है. यहां के ऐतिहासिक गांधी मैदान में वर्ष 1954 से लगातार दशहरा महोत्सव और रावण दहन कार्यक्रम बिना रुके किया जा रहा है. हालांकि, पिछले दो साल कोरोना ने रावण दहन कार्यक्रम पर ब्रेक लगा दिया था. दो साल बाद यह पहला मौका है जब इसकी भव्य तैयारी की गयी.
लाइव अपडेट
CM नीतीश कुमार के उपस्थिति में पटना के गांधी मैदान में किया गया रावण का पुतला दहन
आज विजय दशमी है. इस अवसर पर राजधानी के गांधी मैदान में रावण वध समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव सहित कई मंत्री व विधायक शामिल हुए. शाम पांच बजे रावण के पुतले का दहन किया गया.
पटना में महिलाओं ने खेली सिंदूर होली, विजयादशमी को लेकर खास उत्साह
नवरात्रि में माता के नौ स्वरूपों की पूजा भक्तों ने श्रद्धा भाव से की. इस दौरान दुर्गा माता की नौ दिनों तक श्रद्धा-भाव से पूजा-अर्चना करने के बाद लोगों ने आज मां को विदा किया. इस अवसर पर पटना में महिलाओं ने जमकर सिंदूर की होली खेली. बुधवार को बिहार की राजधानी पटना में धूमधाम से विजयादशमी मनायी जा रही है.
विजयादशमी आज, गांधी मैदान में रावण दहन की तैयारी पूरी, 1954 से है जारी
आज विजय दशमी है. इस अवसर पर राजधानी के गांधी मैदान में रावण वध समारोह का आयोजन किया गया है. इस दौरान कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव सहित कई मंत्री व विधायक शामिल होंगे. कार्यक्रम की शुरुआत शाम साढ़े चार बजे होगी. शाम पांच बजे रावण के पुतले का दहन किया जाएगा. समारोह को लेकर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम है. गांधी मैदान के बाहर और भीतर मजिस्ट्रेट के साथ ही सुरक्षाकर्मियों की विशेष तैनाती की गई है. पटना के गांधी मैदान में 70 फीट लंबे रावण के पुतले का दहन किया जाएगा. रावण की प्रतिमा बनकर तैयार है. इस दौरान हजारों लोग आतिशबाजी का आनंद लेंगे.