बिहार के लोगों को ‘गाय का दूध पसंद बा’, आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट में जिक्र- सूबे के किसानों को दुग्ध उत्पादन से भी कमाई

Bihar Economic Survey Report: बिहार की विकास दर डबल डिजिट में बरकरार है. आर्थिक सर्वेक्षण 2020-21 के मुताबिक राज्य की विकास दस 10.5% रही. वहीं, बिहार के लोगों के दूध के शौक का भी पता चला है. आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट से पता चलता है कि बिहार के लोगों की पहली पसंद गाय का दूध है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2021 8:21 PM

Bihar Economic Survey Report: बिहार की विकास दर डबल डिजिट में बरकरार है. आर्थिक सर्वेक्षण 2020-21 के मुताबिक राज्य की विकास दस 10.5% रही. वहीं, बिहार के लोगों के दूध के शौक का भी पता चला है. आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट से पता चलता है कि बिहार के लोगों की पहली पसंद गाय का दूध है. राज्य में गाय के दूध का उत्पादन लगातार बढ़ भी रहा है. कुल दूध में गाय के दूध की मात्रा 58.2 फीसदी है. गाय के दूध उत्पादन में समस्तीपुर और बेगूसराय के अलावा राजधानी पटना टॉप पर हैं.

Also Read: कोरोना संकट में भी बेमिसाल बिहार, आर्थिक सर्वेक्षण 2020-21 रिपोर्ट पेश, डबल डिजिट में विकास दर बरकरार
104.83 लाख टन पहुंचा दुग्ध उत्पादन

आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट से पता चलता है कि भैंस के दूध में सुपौल और नालंदा जिले आगे हैं. नीतीश सरकार भी राज्य के प्रत्येक जिले में पशु आहार कारखानों की स्थापना करके रोजगार का सृजन कर रही है. सरकार ने शुक्रवार को विधानमंडल में आर्थिक सर्वेक्षण 2020-21 की जो रिपोर्ट पेश किया है, उसमें जिक्र किया गया है कि सूबे के किसानों के लिए दुग्ध उत्पादन आय का साधन बन रहा है. यह वित्तीय वर्ष 2011-12 में 65.17 लाख टन से बढ़कर 2019-20 में 104.83 लाख टन पर पहुंच गया है.

Also Read: बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल का अभिभाषण, नीतीश सरकार के ‘आत्मनिर्भर बिहार’ का संकल्प दोहराया, यहां पढ़िए खास बातें
वित्तीय वर्ष 2019-2020 के अहम आंकड़ें

दूध:- 104.83 लाख टन

अंडे:- 274.08 करोड़

मांस:- 3.83 लाख टन

मछली:- 6.41 लाख टन

Next Article

Exit mobile version