बिहार: लालू यादव से मिलने पहुंचे शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर, जानिए केके पाठक प्रकरण पर क्या बोले..

राजद सुप्रीमो लालू यादव के दिल्ली रवाना होने से पहले शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर ने उनसे मुलाकात की. इसके बाद, उन्होंने कहा कि उनके विभाग में कोई विवाद नहीं है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2023 12:36 PM

बिहार: विवादों में घिरे शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर (Prof. Chandrashekhar) गुरुवार की सुबह राजद सुप्रीमो लालू यादव (Lalu Yadav) से मिलने के लिए राबड़ी देवी के आवास पर पहुंचे. इस बीच दोनों के बीच थोड़े देर तक बातचीत हुई. हालांकि, दोनों के बीच क्या बात हुई. इसके बारे में कोई विशेष जानकारी नहीं मिल पायी. राबड़ी आवास से निकने के बाद चंद्रशेखर ने कहा कि मैं जो मीडिया के माध्यम से देख रहा हूं. उसी से वाकिफ हूं. उन्होंने साफ कहा कि कोई विवाद नहीं है, मैं मामले को देख रहे हैं.

‘संविधान के अनुसार बता दें कि कौन बड़ा’

बिहार शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने पीत पत्र पर पूछे सवाल के बारे में जवाब देते हुए कहा कि संविधान के अनुसार देखें कि कौन बड़ा है. वहीं, आप्त सचिव के प्रवेश के रोक पर पूछे सवाल का जवाब देते हुए कहा कि इन्हीं चीजों को समझना है. एक दूसरे सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी का काम है आरोप लगाना. सब लोग अपने काम में लगे हैं. जबकि उन्होंने केके पाठक पर पूछे सवाल को टालते हुए कहा कि ये सवाल उनसे पूछा जाए. हालांकि, लालू यादव से बातचीत के सवाल पर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया.

Also Read: बिहार: चाचा भतीजा आमने-सामने, पारस व चिराग दोनों का दावा, मैं ही हाजीपुर से लड़ूंगा लोस चुनाव
आप्त सचिव को लेकर विवादों में चल रहे हैं शिक्षा मंत्री

शिक्षा विभाग के मंत्री प्रो चंद्रशेखर अपने आप्त सचिव को लेकर विवाद में चल रहे हैं. उन्होंने इसे लेकर एक पीत पत्र भी जारी किया था. अपर मुख्य सचिव केके पाठक को पीत पत्र लिख कर विभाग के कामकाज को लेकर मंत्री की तरफ से नाराजगी जाहिर की है. इसके जवाब में विभाग ने आप्त सचिव डाॅ कृष्णानंद यादव की योग्यता पर सवाल खड़ा करते हुए उनके िशक्षा िवभाग में प्रवेश पर पाबंदी लगा दी है. मंत्री के आप्त सचिव ने पिछले दिनों विभाग को पीआरओ नियुक्त करने और सूचना देने के संदर्भ में आइपीआरडी की प्रक्रिया का पालन करने और मंत्री की नाराजगी की जानकारी दी थी.

Next Article

Exit mobile version