‘करहु प्रणाम जोरी जुग पानी’ बिहार के शिक्षा मंत्री ने छुए सीएम नीतीश कुमार के पैर, बीजेपी ने पूछा तीन सवाल

बिहार के शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर रामचरितमानस को लेकर दिए बयान को लेकर काफी चर्चा में हैं. वो लगातार अपने कार्यक्रमों में हिंदू धर्म ग्रंथ में लिखी बातों पर सवाल उठाते रहे हैं. इस मामले में उन्होंने बिहार कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री से भी बहस कर ली थी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 30, 2023 9:53 AM
an image

बिहार के शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर रामचरितमानस (Ramcharitmanas) को लेकर दिए बयान को लेकर काफी चर्चा में हैं. वो लगातार अपने कार्यक्रमों में हिंदू धर्म ग्रंथ में लिखी बातों पर सवाल उठा रहे हैं. इस मामले में उन्होंने बिहार कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री से भी बहस कर ली थी. वहीं, अब राजभवन में आयोजित पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में उनका सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) का पैर छुते वीडियो वायरल हो रहा है. ऐसे में सोशल मीडिया (Social Media) पर अब लोग उन्हें ट्रोल करते हुए सवाल पूछ रहे हैं कि शिक्षा मंत्री जी को संस्कार कहां से आया.. रामचरितमानस से क्या..

बीजेपी ने किया तीखा सवाल

शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर का वीडियो वायरल होने के बाद बीजेपी ने तीखा हमला करना शुरू कर दिया है. बिहार बीजेपी के प्रवक्ता निखिल आनंद ट्वीटर पर शिक्षा मंत्री को आड़े हाथ लेते हुए लिखा कि थोथी दलील मत दो भाई कि 61 साल के शिक्षा मंत्री की 72 साल के सीएम के लिए सम्मान है!. बीजेपी प्रवक्ता ने शिक्षा मंत्री से सीधे रुप से तीन सवाल पूछे. उन्होंने कहा कि क्या प्रो चंद्रशेखर ने जिस दिन मंत्री पद की शपथ ली थी, उस दिन सीएम के पैर छुकर आशीर्वाद लिया था. क्या शिक्षा मंत्री ने कैबिनेट की पहली बैठक में भी नीतीश कुमार के पैर छुए थे. निखिल आनंद ने तीखा हमला करते हुए पूछा कि क्या रामचरितमानस को लेकर अपने द्वारा किये गये बदतमीजी के लिए सीएम का पैर छूकर माफी मांगी थी?


Also Read: लालू यादव बेटे तेजस्वी के साथ पोती से मिलने पहुंचे अस्पताल, गोद में लेकर कहा…
नीतीश कुमार के मना करने पर भी दे रहे हैं बयान

बता दें कि शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर रामचरितमानस को लेकर लगातार बयान दे रहे हैं. जबकि, सीएम नीतीश कुमार ने सार्वजनिक रुप से कहा था कि चंद्रशेखर को इस तरह का बयान नहीं होना चाहिए. इसके बाद बताया जा रहा है कि दोनों के बीच दूरियां काफी बढ़ गयी थी. हालांकि, जानकार इसे सीएम नीतीश कुमार और शिक्षा मंत्री के बीच उपजे तनाव को कम करने के नजरिए से देख रहे हैं.

Exit mobile version