Bihar News: अब 22 जुलाई तक भरा जाएगा सेकेंड सेमेस्टर का परीक्षा फॉर्म, PG में इन विषयों का होना है एग्जाम
Bihar News: परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि फार्म भरने के दौरान छात्रों को पूर्व की परीक्षाओं का ब्योरा सबमिट करना होगा. वहीं अनिवार्य रूप से पंजीयन प्रमाण पत्र की जानकारी भी आवेदन के साथ संलग्न करना है.
छपरा. जयप्रकाश विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग ने पीजी सत्र 2018-20 व सत्र 2019-21 सेकेंड सेमेस्टर परीक्षा के लिये फार्म भरने की तिथि 22 जुलाई तक बढ़ा दी है. पहले 18 जुलाई तक ही फार्म भरने की तिथि निर्धारित थी. लेकिन निर्धारित तिथि के अंतर्गत कई छात्र-छात्राएं अपना फार्म नही भर सके. ऐसी स्थिति में छात्र हित को ध्यान में रखकर कुलपति प्रो. फारूक अली के निर्देश पर तिथि बढ़ाने से संबंधित नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि छपरा, सीवान व गोपालगंज के सभी पीजी कॉलेजों के प्राचार्यों तथा जेपीयू के पीजी विभागाध्यक्षों को भी इसकी सूचना भेज दी गयी है. जिन छात्रों ने अबतक सेकेंड सेमेस्टर का फार्म नहीं भरा है वह ऑन लाइन मोड में वेबसाइड पर मौजूद गाइड लाइन के अनुसार अपना फार्म भर सकेंगे.
परीक्षाओं का ब्योरा सबमिट करना होगा
परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि फार्म भरने के दौरान छात्रों को पूर्व की परीक्षाओं का ब्योरा सबमिट करना होगा. वहीं अनिवार्य रूप से पंजीयन प्रमाण पत्र की जानकारी भी आवेदन के साथ संलग्न करना है. जो छात्र-छात्राएं पंजीयन प्रमाण पत्र संलग्न नहीं करेंगे उनका फार्म स्वीकार नहीं किया जायेगा. फार्म भरने के लिये सैद्धांतिक विषयों से जुड़े छात्रों को सात सौ जबकि प्रायोगिक से जुड़े विषयों के छात्रो को नौ सौ रुपये शुल्क ऑन लाइन मोड में जमा करना है.
यूएमआइएस की तकनीकी गड़बड़ी से परेशान रहें है छात्र-छात्राएं
विदित हो कि जेपीयू के अंतर्गत इस समय जितनी भी परीक्षाओं को लेकर फार्म भरने की तिथि निर्धारित की जाती है उन सबमें संबंधित एजेंसी यूएमआइएस की तकनीकी गड़बड़ी के कारण बार-बार तिथि विस्तारित करनी पड़ती है. इस बार पीजी के दोनों सत्रों के सेकेंड सेमेस्टर का फार्म भर रहे छात्रों को ऑन लाइन आवेदन के क्रम में कई समस्याओं से गुजरना पड़ रहा है. अबतक पोर्टल पर आवेदन के दौरान पीजी फस्ट सेमेस्टर का अंक पत्र अपलोड करने की व्यवस्था नहीं बनायी गयी है.
Also Read: एसकेएमसीएच में चमकी बुखार के दो मरीज भर्ती, तीन बच्चों में एइएस की पुष्टी, छह डायरिया पीड़ित इलाजरत
वहीं संबंधित एजेंसी ने कुछ पीजी कॉलेजों में पीजी फस्ट सेमेंस्टर का अंक पत्र ही नहीं भेजा है. ऐसी स्थिति में छात्रों को समस्या हो रही है. वहीं जिले के कुछ पीजी कॉलेजों के छात्रों ने बताया कि फार्म भरने के बाद जो रशीद मिल रही है उसमें सेकेंड सेमेस्टर की बजाय फस्ट सेमेस्टर प्रिंट होकर आ रहा है. हालांकि नोडल पदाधिकारी डॉ सरफराज अहमद का कहना है कि इन सभी त्रुटियों को सुधार लिया गया है. बढ़ायी गयी अवधि में छात्र-छात्राएं आसानी से अपना फार्म भर सकेंगे.
पीजी में इन विषयों की होनी है परीक्षा
पीजी सेकेंड सेमेस्टर के अंतर्गत छात्र-छात्राएं भौतिकी, केमेस्ट्री, गणित, जूलॉजी, बॉटनी, अंग्रेजी, हिंदी, संस्कृत, उर्दू, इतिहास, अर्थशास्त्र मनोविज्ञान, दर्शन शास्त्र, राजनीति विज्ञान, भूगोल, कॉमर्स व गृह विज्ञान की परीक्षा देंगे. सारण जिले में राजेंद्र कॉलेज, रामजयपाल कॉलेज, जगदम कॉलेज, जेपीएम कॉलेज व नंदलाल सिंह कॉलेज में पीजी के विषयों की पढ़ाई होती है. इसके अलावें जेपीयू के 17 पीजी विभागों में नामांकित छात्र-छात्राएं फार्म भरेंगे.