बिहार के आठ जिलों की हवा बेहद खराब, वीडियो में देखे अपने शहर का हाल
बिहार के सीवान जिला पिछले कई दिनों से देश के सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों में शामिल हो रहा है. शहर के साथ ग्रामीण क्षेत्र की हवा भी जहरीली बनती जा रही है. 16 नवंबर को जिले का एक्यूआइ 434, 29 नवंबर को 439 और एक दिसंबर को 460 पर पहुंच गया.
बिहार के सीवान जिला पिछले कई दिनों से देश के सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों में शामिल हो रहा है. शहर के साथ ग्रामीण क्षेत्र की हवा भी जहरीली बनती जा रही है. 16 नवंबर को जिले का एक्यूआइ 434, 29 नवंबर को 439 और एक दिसंबर को 460 पर पहुंच गया. पिछले 15 दिनों में शहरी क्षेत्र का वायु गुणवत्ता सूचकांक चार सौ के ऊपर रहा है. शनिवार की सुबह नगर के नया बाजार व चित्रगुप्त नगर का एकयूआइ 402 था. वहीं, ग्रामीण क्षेत्र होने के बाद भी जीरादेई का एक्यूआइ 317 था. देखें वीडियो…