21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‍Bihar: मौत के आठ महीने बाद क्रब से निकाला गया शकील का शव, जानें क्या है पूरा मामला

Bihar: किशनगंज के बहादुरगंज प्रखंड के अलताबाड़ी के शकील हत्याकांड प्रकरण के 8 महीने बाद प्रशासनिक निर्देश पर मृतक का शव कब्रिस्तान से निकाला गया. जहां परिजनों के द्वारा शकील के शव को दफनाया गया था.

Bihar: किशनगंज के बहादुरगंज प्रखंड के अलताबाड़ी के शकील हत्याकांड प्रकरण के 8 महीने बाद प्रशासनिक निर्देश पर मृतक का शव कब्रिस्तान से निकाला गया. जहां परिजनों के द्वारा शकील के शव को दफनाया गया था. प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट की देखरेख में चली इस प्रक्रिया के दौरान सरकारी चिकित्सक सहित पुलिस पदाधिकारी व अन्य कर्मी मौजूद थे. जहां कब्र के अंदर से शव के नाम पर सिर्फ नरकंकाल स्वरूप हड्डी के टुकड़े ही निकाले जा सके. मौके पर मौजूद पुलिस – प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि प्रशासनिक निर्देश के आलोक में कब्र से बरामद शव को पोस्टमार्टम के लिए किशनगंज भेजा जा रहा है. जहां फोरेंसिक जांच के लिए उसे लैब भेजा जायेगा.

कब्र से शव को निकालने की प्रक्रिया के दौरान अंचल अधिकारी अजय कुमार, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहादुरगंज की प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रिजवाना तबस्सुम, डॉ निसार अहमद एवं बहादुरगंज थानाध्यक्ष चितरंजन प्रसाद यादव सहित कई स्वास्थ्य कर्मी व पुलिस बल मौजूद थे. बतातें चलें कि मृतक शकील की पत्नी व परिजन बीते कई दिनों घटना में इंसाफ किये जाने को लेकर शव के पोस्टमार्टम की मांग पर अड़े थे. इसी क्रम में दो दिन पूर्व परिजनों ने किशनगंज मुख्यालय स्थित टाउन हॉल के सामने भूख हड़ताल पर भी बैठे थे. इस बीच भूख हड़ताल के दूसरे दिन जब प्रशासनिक स्तर पर शव का पोस्टमार्टम करवाये जाने का आश्वासन दिया गया, तब जाकर परिजनों ने भूख हड़ताल समाप्त किया.

Also Read: ‍लालू यादव के बेटे तेज प्रताप यादव के सपने में मुलायम सिंह के बाद दिखे भगवान कृष्ण! अब किया ये काम..

शकील की मौत के बारे में जानकारी देते हुए उनकी पत्नी नूरजहां खातून के परिजनों ने बताया कि शकील की हत्या की गयी थी. उसे फांसी पर टांग कर मारा गया था. वहीं, मृतकों के परिजनों ने किशनगंज न्यायालय में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी थी. इस मामले में मुख्य गवाह की भी कुछ दिनों पहले संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी है. ऐसे में मामला ने एक बार फिर से तुल पकड़ लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें