पटना: एक राजनेता के रूप में विधायक, मंत्री और सांसद की भूमिका निभानेवाले कांग्रेस के बछवाड़ा के विधायक रामदेव राय की सरल व जनप्रिय नेता की छवि रही थी. वे 1994 के लोकसभा चुनाव में पूर्व सीएम कर्पूरी ठाकुर को पराजित किया था. श्री राय छह बार बिहार विधानसभा के सदस्य रहे. शनिवार को उनके निधन की सूचना मिलते ही राजनीतिक गलियारो खासकर कांग्रेस जनों में शोक की लहर दौड़ गयी. वे अपने पीछे पत्नी, दो पुत्र और पांच पुत्रियां छोड़ गये हैं.
राम देव राय के निधन पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने गहरी संवेदना व्यक्त की है. सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी ने कहा कि रामदेव राय गांधीवादी नेता थे, उनके निधन से पार्टी और समाज की अपूरणीय क्षति हुई है. पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय ने उन्हें जमीनी राजनीति का नायक बताया.
Also Read: राजधानी पटना के खाजपुरा सहित इन आठ इलाकों में कोरोना के बीच डेंगू और मलेरिया का कहर…
श्री सहाय ने अविभाजित बिहार के विकास तथा आम लोगों के प्रति उनके समर्पण को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी. बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल, प्रभारी सचिव अजय कपूर एवं बीरेंद्र सिंह राठौर, प्रदेश अध्यक्ष डा मदन मोहन झा ने गहरी शोक संवेदना प्रकट की है.
शोक प्रकट करनेवालों में कांग्रेस विधान मंडल दल के नेता सदानंद सिंह, कम्युनिस्ट नेता पूर्व सांसद शत्रुघ्न सिंह एवं पूर्व विधायक अवधेश राय, प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ अशोक कुमार, कौकब कादरी, डा समीर कुमार सिंह, श्याम सुंदर सिंह धीरज, अवधेश कुमार सिंह, प्रेमचंद्र मिश्रा, विश्वमोहन शर्मा, कृपानाथ पाठक, नरेंद्र कुमार, राजेश कुमार सिन्हा, प्रदेश महिला कांग्रेस के अध्यक्ष अमिता भूषण, सुबोध कुमार, ब्रजेश पांडेय, पूनम पासवान, आनंद शंकर व राजेश कुमार थे.
इनके अलावा अमित कुमार टुन्ना, एचके वर्मा, डा हरखु झा, लाल बाबू लाल, उमाकान्त सिंह, राजेश राठौड़, गुंजन पटेल, आनंद माधव, संजीव प्रसाद टोनी, नागेंद्र पासवान विकल, जया मिश्रा, कुमार आशीष, ऋषि मिश्रा, प्रो रूपम यादव ई संजीव सिंह, राजन यादव, किरण शर्मा, आशुतोष शर्मा, रीता सिंह, प्रतिमा कुमारी दास, अनिता राम, इन्दु सिन्हा, असफर अहमद, कमलदेव नारायण शुक्ला, छत्रपति यादव, सत्येंद्र कुमार सिंह, अजय चौधरी, मनोज सिन्हा, मिन्नत रहमानी, रेखा देवी, प्रदुम्न यादव, सिद्धार्थ क्षत्रीय, राजेंद्र चौधरी ने भी रामदेव राय के निधन को कांग्रेस पार्टी की अपूरणीय क्षति बताया है.
Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya