Alinagar Election Result 2020: अलीनगर में VIP ने RJD को इतने अंतर से हराया
Alinagar Vidhan Sabha Election Result 2020, News Updates: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में दरभंगा जिला के विधानसभा क्रम संख्या 81 अलीनगर सीट पर वीआइपी के मिश्रीलाल यादव ने जीत दर्ज कर ली है. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी राजद के विनोद मिश्र को 3104 मतों के अंतर से हरा दिया है. मिश्रीलाल यादव को कुल 61082 मत प्राप्त हुए हैं, जबकि दूसरे स्थान पर रहे विनोद मिश्र को 57981 मत मिले.
Alinagar Vidhan Sabha Election Result 2020, News Updates: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में दरभंगा जिला के विधानसभा क्रम संख्या 81 अलीनगर सीट पर वीआइपी के मिश्रीलाल यादव ने जीत दर्ज कर ली है. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी राजद के विनोद मिश्र को 3104 मतों के अंतर से हरा दिया है. मिश्रीलाल यादव को कुल 61082 मत प्राप्त हुए हैं, जबकि दूसरे स्थान पर रहे विनोद मिश्र को 57981 मत मिले.
अलीनगर विधानसभा सीट एनडीए गठबंधन से मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी के खाते में गई थी और उसने यहां से मिश्री लाल यादव को अपना प्रत्याशी बनाया था. वहीं, राजद के टिकट पर विनोद मिश्रा महागठबंधन के उम्मीदवार थे. लोजपा ने इस सीट से राजकुमार झा को अपना प्रत्याशी बनाया था. मुख्य मुकाबला इन्हीं के बीच था.
पिछले चुनावों की बात करें, तो 2015 में राजद के टिकट पर लड़े अब्दुल बारी सिद्दीकी ने 67461 वोटों के साथ जीत दर्ज की थी. वहीं, दूसरे स्थान पर रहे भाजपा के मिश्री लाल यादव को 54001 वोट मिले थे. हार का अंतर 13460 वोटों का था.
2010 के चुनाव में भी इस सीट से राजद के अब्दुल बारी सिद्दीकी विधायक चुने गए थे. उन्होंने जदयू के प्रभाकर चौधरी को हराया था. जहां अब्दुल बारी सिद्दीकी को 37923 मत मिले थे, वहीं प्रभाकर चौधरी ने 32934 वोट हासिल किये थे. हार का अंतर 4989 वोटों का था.