Bihar Election News 2020: 38 मामलों में आरोपी अनंत सिंह से ज्यादा अमीर उनकी पत्नी, जानें- दोनों कितने करोड़ के मालिक, संपत्ति का ब्योरा
Bihar Vidhan Sabha Election News 2020: विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन के दौरान दिये गये शपथ पत्र के अनुसार मोकामा विधायक अनंत सिंह के हाथ में 22 लाख 13 हजार 488 रुपये हैं. उनकी पत्नी नीलम देवी के हाथ में भी नकद 11 लाख 83 हजार 414 रुपये हैं. इनकी पत्नी के पास 23 लाख 66 हजार के गहने हैं जबकि अनंत सिंह के पास चार लाख दस हजार के गहने हैं.
Anant singh News: विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन के दौरान दिये गये शपथ पत्र के अनुसार मोकामा विधायक अनंत सिंह के हाथ में 22 लाख 13 हजार 488 रुपये हैं. उनकी पत्नी नीलम देवी के हाथ में भी नकद 11 लाख 83 हजार 414 रुपये हैं. इनकी पत्नी के पास 23 लाख 66 हजार के गहने हैं जबकि अनंत सिंह के पास चार लाख दस हजार के गहने हैं.
अनंत सिंह के पास स्कॉर्पियो वाहन है जबकि उनकी पत्नी के पास दो गाड़ी इनोवा व फॉरच्यूनर है. विधायक के पास गहना, वाहन व अन्य मिला कर नौ करोड़ 64 लाख 35 हजार 115 रुपये की चल संपत्ति है. जबकि उनकी पत्नी के पास आठ करोड़ 84 लाख 93 हजार 680 की संपत्ति है.
दूसरी ओर, अचल संपत्ति के मामले में अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी ज्यादा अमीर हैं. उनके पास 39 करोड़ 25 लाख की जमीन, मकान व अन्य संपत्ति हैं. जबकि अनंत सिंह के पास दस करोड़ 27 लाख 50 हजार की अचल संपत्ति है. पति-पत्नी मिला कर 49 करोड़ 52 लाख 50 हजार की अचल संपत्ति है.
Also Read: Bihar Vidhan Sabha Chunav 2020: मोकामा से चुनावी मैदान में तेजस्वी के ‘बैड एलिमेंट’ अनंत सिंह, RJD की टिकट पर किया नामांकन
38 केस में आरोपी अनंत सिंह
मोकामा विधानसभा से राजद प्रत्याशी के रूप में मोकामा विधायक अनंत सिंह ने नामांकन दाखिल कर दिया. वे सचिवालय थाना, कोतवाली, श्रीकृष्णापुरी, बेऊर, मेदनी चौक लखीसराय, हलसी लखीसराय, बिहटा, बहादुरपुर, किंजरसराय गया, बाढ़, भदौर, पीरबहोर, बख्तियारपुर, धरहरा मुंगेर, पंडारक थाने में 38 केस के आरोपित रह चुके हैं.
बाढ़, श्रीकृष्णापुरी थाने में सबसे अधिक केस है. इनके खिलाफ बाढ़ थाने में एके 47 जैसे प्रतिबंधित हथियार व विस्फोटक रखने, सचिवालय थाने क्षेत्र में स्थित सरकारी आवास से एके 56 के कारतूस बरामद होने, अपहरण, हत्या आदि समेत कई संगीन मामले दर्ज हैं.
Posted By: Utpal kant