Aurai Vidhan Sabha Election Result 2020, News Updates: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में मुजफ्फरपुर जिला के विधानसभा क्रम संख्या 89 औराई सीट पर भाजपा के रामसूरत राय ने जीत दर्ज कर ली है. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी आफाताब आलम को 45283 मतों के अंतर से हरा दिया है. रामसूरत राय को कुल 86289 मत प्राप्त हुए हैं, जबकि दूसरे स्थान पर रहे आफताब आलम को 41006 मत मिले.
औराई विधानसभा सीट पर बीजेपी ने रामसूरत राय को अपना उम्मीदवार बनाया था. वहीं, महागठबंधन की ओर से भाकपा माले के आफताब आलम चुनावी मैदान में थे. टिकट नहीं मिलने से राजद के सीटिंग विधायक सुरेंद्र कुमार ने इस बार निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ा था.
पिछले चुनावों की बात करें, तो 2015 में राजद के टिकट पर लड़े सुरेंद्र कुमार ने भाजपा के रामसूरत राय को हराया था. सुरेंद्र कुमार को 66958 वोट मिले थे. जबकि दूसरे नंबर पर रहे बीजेपी प्रत्याशी रामसूरत राय को 56133 वोट मिले थे. हार का अंतर 10,825 वोटों का था.
2010 के चुनाव में भी इस सीट से भाजपा के रामसूरत राय विधायक चुने गए थे. उन्होंने राजद के सुरेंद्र कुमार को हराया था. जहां रामसूरत राय को 38422 मत मिले थे, वहीं सुरेंद्र कुमार ने 26681 वोट हासिल किये थे. हार का अंतर 11741 वोटों का था.