18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aurangabad 1st Phase Voting : शहर से अधिक गांव में दिख रहा उत्साह, जानें पहले चार घंटों में क्या रहा मतदान प्रतिशत

Bihar Election : शहरी क्षेत्र की अपेक्षा ग्रामीण क्षेत्रों में बूथों पर मतदाताओं की लंबी लाइन देखने को मिल रही है.

औरंगाबाद : पहले चरण के पहले चार घंटे के दौरान करीब 20 प्रतिशत तक मतदान होने की सूचना है. सुबह सात बजे से कहीं धीमी तो कहीं तेज गति से मतदान शुरू हुआ. कहीं-कहीं से ईवीएम खराब होने की सूचना मिली.

बूथ नंबर चार,सात व 19,शमशेरनगर बागी टोला स्थित बूथ नं 48 पर ईवीएम खराब होने के कारण थोड़ा विलंब से मतदान शुरू होने की सूचना है.बताया जाता है कि चार व सात पर मॉक पोल के दौरान ही ईवीएम खराब होने की बात सामने आ गयी.

ईवीएम व वीवीपैट बदला गया. चौरी पंचायत के बहादुरपुर स्थित बूथ नंबर 61 पर ग्रामीणों ने रोड नहीं तो वोट नहीं पर नारा लगाते हुये वोट बहिष्कार का नारा दिया था, जहां काफी मशक्कत के बाद बीडीओ जफर इमाम ने करीब 11.15 बजे मतदान शुरू कराया गया.

महिला कॉलेज स्थित बूथ नंबर 26 और 27 को सखी बूथ बनाया गया है, जहां महिला मतदान कर्मियों द्वारा मतदान कराया जा रहा है. प्रशासनिक स्तर पर भी महिला पुलिस कर्मियों की तैनाती की गयी है.

शहरी क्षेत्र के कुछ भाषण मतदान केंद्रों पर जहां लंबी लाइन लगी देखी, वहीं कुछ मतदान केंद्रों पर सन्नाटा पसरा दिखा. शहरी क्षेत्र की अपेक्षा ग्रामीण क्षेत्रों में बूथों पर मतदाताओं की लंबी लाइन देखने को मिल रही है.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें