16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Babubarhi Election Result 2020: बाबूबरही से JDU की मीना जीतीं, RJD के उमाकांत हारे; जानें किसे मिले कितने वोट

Babubarhi Vidhan Sabha Election Result 2020, News Updates: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में मधुबनी जिला के विधानसभा क्रम संख्या 34 बाबूबरही सीट पर जेडीयू की मीना कामत को जीत मिली है. उन्होंने 77367 वोट हासिल किए. वहीं आरजेडी के उमाकांत यादव ने 65879 वोट हासिल किए.

Babubarhi Vidhan Sabha Election Result 2020, News Updates: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में मधुबनी जिला के विधानसभा क्रम संख्या 34 बाबूबरही सीट पर जेडीयू की मीना कामत को जीत मिली है. उन्होंने 77367 वोट हासिल किए. वहीं आरजेडी के उमाकांत यादव ने 65879 वोट हासिल किए.

बाबूबरही विधानसभा सीट पर जदयू के टिकट पर मीना कामत और राजद के टिकट पर उमाकांत यादव आमने-सामने थे. इनके अलावा, लोजपा के अमरनाथ प्रसाद और रालोसपा के महेंद्र प्रसाद सिंह सहित कुछ और उम्मीदवार चुनावी मैदान में अपनी किस्‍मत आजमा रहे थे.

पिछले चुनावों की बात करें, तो 2015 में जदयू के टिकट पर लड़े कपिलदेव कामत ने 61486 वोटों से जीत दर्ज की थी. जबकि, जबकि दूसरे स्थान पर रहे लोजपा के बिनोद कुमार सिंह को 41219 वोट मिले थे. हार का अंतर 20267 वोटों का था.

2010 के चुनाव में इस सीट से राजद के उमा कांत यादव विधायक चुने गए थे. उन्होंने जदयू के कपिलदेव कामत को हराया था. उमा कांत यादव को 51772 मत मिले थे. वहीं, कपिलदेव कामत को 46859 वोट. हार का अंतर 4913 वोटों का था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें