Bachhwara Vidhan Sabha Election Result 2020, News Updates: बेगूसराय जिले के बछवाड़ा (Bachhwara ) विधानसभा सीट क्रम संख्या 142 पर 03 Nov 2020, मंगलवार को दूसरे चरण में मतदान हुआ था. यहां से बीजेपी के सुरेंद्र मेहता ने जीत दर्ज कर ली है. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सीपीआई के अवधेश कुमार राय को हरा दिया है. सुरेंद्र मेहता को कुल 54738 मत प्राप्त हुए हैं, जबकि दूसरे स्थान पर रहे अवधेश कुमार राय को 54254 मत मिले हैं.
आपको बता दें कि बछवाड़ा विधानसभा सीट से भाजपा के सुरेंद्र मेहता (Surendra Mehta, BJP) और भाकपा के अभिषेक कुमार राय के बीच कांटे की टक्कर थी. बात करें मतदाताओं की तो बछवाड़ा विधानसभा में कुल मतदाताओं की संख्या 2 लाख 71 हजार 8 सौ 15 है. जिसमें पुरुष वोटरों की संख्या 1 लाख 45 हजार 5 सौ 60 है. जबकि, महिला वोटरों की संख्या 1 लाख 26 हजार 2 सौ 50 है. इस विधानसभा सीट से 5 किन्नर वोटर भी अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं.
साल 2015 में बछवाड़ा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के रामदेव राय और लोजपा के अरविंद कुमार सिंह के बीच सीधा मुकाबला हुआ था. जिसमें रामदेव राय ने बाजी मार ली थी.
प्रत्याशी पार्टी वोट
रामदेव राय कांग्रेस 73983
अरविंद कुमार सिंह लोजपा 37052
वर्ष 2010 के बछवाड़ा विधानसभा चुनाव में सीपीआई के अवधेश कुमार राय ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के अरविंद कुमार सिंह को हराया था.
प्रत्याशी पार्टी वोट
अवधेश कुमार राय सीपीआई 33770
अरविंद कुमार सिंह कांग्रेस 21683
Posted By: Pritish Sahay