Bagha Election Result 2020 : पश्चिमी चंपारण की बगहा सीट पर भाजपा के राम सिंह ने जयेश मंगल कांग्रेस को धूल चटा दिया है. यहां पर त्रिकोणीय मुकाबला था, लेकिन राम सिंह ने एकतरफा जीत दर्ज की है.
पश्चिमी चंपारण की बगहा सीट पर इस बार समीकरण पूरी तरह अलग है. इस सीट पर बीजेपी और कांग्रेस का मुकाबला है. दोनों दलों की ओर से इस बार अपने कैंडिडेट को चेंज कर दिया गया है. जहां राम सिंह बीजेपी की ओर से मैदान में है, वहीं कांंग्रेस ने जयमंगल सिंह को उम्मीदवार बनाया है.
2015 में इस सीट से बीजेपी के राघव शरण पांडेय ने जीत दर्ज की थी, पांडेय को इस चुनाव में 74476 वोट मिले थे, वहीं दूसरे नंबर पर जदयू के भीष्म साहनी थे, जिन्हें 66293 वोट मिला था. यह दोनों दलों के बीच करीबी मुकाबला था.
वहीं 2010 में इस सीट से जदयू के प्रभात रंजन सिंह ने जीत दर्ज किया था. प्रभात रंजन को इस चुनाव में 67 हजार से अधिक वोट मिले थे. प्रभात रंजन ने राजद के राम प्रसाद यादव को करीब 50 हजार वोटों से हराया था.