Baikunthpur Vidhan Sabha Election Result 2020, News Updates: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में गोलापगंज जिला के विधानसभा क्रम संख्या 99 बैकुंठपुर विधानसभा सीट पर आरजेडी के प्रेम शंकर प्रसाद ने जीत दर्ज कर ली है. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बीजेपी के मिथिलेश तिवारी को हरा दिया है. प्रेम शंकर प्रसाद को कुल 67807 मत प्राप्त हुए हैं, जबकि दूसरे स्थान पर रहे मिथिलेश तिवारी को 67807 मत मिले हैं.
बैकुंठपुर विधानसभा सीट पर भाजपा के टिकट पर मिथिलेश तिवारी और जदयू से बगावत कर निर्दलीय उतरें मंजीत कुमार सिंह आमने-सामने थे. उधर महागठबंधन की ओर से राजद की टिकट पर पूर्व विधायक स्वर्गीय देवदत्त प्रसाद के पुत्र प्रेमशंकर राय मैदान में थें. इस बार विधानसभा चुनाव में बैकुंठपुर सीट से एक दर्जन से ज्यादा प्रत्याशी चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे थे.
बैकुंठपुर विधानसभा सीट गोलापगंज लोकसभा में आती है. यहां 1952 में हुए पहले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के पंडित शिवबचन त्रिवेदी विधायक बने थे. पिछले चुनाव की बात करें तो 2015 में भाजपा के मिथिलेश तिवारी ने जदयू के मंजीत कुमार सिंह को करीब 14 हजार वोटों से शिकस्त दी थी. इस बार गठबंधन का स्वरूप बदला हुआ था. 2010 में जदयू के मंजीत कुमार सिंह ने जीत हासिल की थी.