Bakhri (SC) Election Result 2020: बखरी (एससी)में हारी बीजेपी, कांटे की टक्कर में सीपीआई के सूर्य कांत पासवान जीते
Bakhri (SC) Vidhan Sabha Election Result 2020, News Updates: बेगूसराय जिले के बखरी (एससी) (Bakhri (SC)) विधानसभा सीट क्रम संख्या 147 पर 03 Nov 2020, मंगलवार को दूसरे चरण में मतदान हुआ था. यहां से भाकपा के सूर्य कांत पासवान ने जीत दर्ज कर ली है. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बीजेपी के राम शंकर पासवान को हरा दिया है. सूर्य कांत पासवान को कुल 72177 मत प्राप्त हुए हैं, जबकि दूसरे स्थान पर रहे राम शंकर पासवान को 71400 मत मिले हैं.
Bakhri (SC) Vidhan Sabha Election Result 2020, News Updates: बेगूसराय जिले के बखरी (एससी) (Bakhri (SC)) विधानसभा सीट क्रम संख्या 147 पर 03 Nov 2020, मंगलवार को दूसरे चरण में मतदान हुआ था. यहां से भाकपा के सूर्य कांत पासवान ने जीत दर्ज कर ली है. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बीजेपी के राम शंकर पासवान को हरा दिया है. सूर्य कांत पासवान को कुल 72177 मत प्राप्त हुए हैं, जबकि दूसरे स्थान पर रहे राम शंकर पासवान को 71400 मत मिले हैं.
आपको बता दें कि, बखरी (एससी) विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार राम शंकर पासवान ( Ram Shankar Paswan, BJP) का सीधा मुकाबला भाकपा के सूर्य कांत पासवान (Surya Kant Paswan) से थी. बात करें मतदाताओं की तो बखरी (एससी) विधानसभा में कुल मतदाताओं की संख्या 2 लाख 47 पजार 74 है. जिसमें पुरुष वोटरों की संख्या 1 लाख 30 हजार 2 सौ 13 है. जबकि, महिला वोटरों की संख्या 1 लाख 16 लाख 8 सौ 52 है. इस विधानसभा सीट से 9 किन्नर वोटर भी हैं.
बखरी (एससी) विधानसभा चुनाव 2015
साल 2015 में बखरी (एससी) विधानसभा चुनाव में राजद के उपेंद्र पासवान ने भाजपा के रामानंद राम को हराया था. इस चुनाव में उपेंद्र पासवान को 72632 वोट मिले थे. वहीं, बीजेपी के रामानंद राम रनरअप रहे थे. इन्हें कुल 32376 वोट मिले थे.
बखरी (एससी) विधानसभा चुनाव 2010
वर्ष 2010 के बखरी (एससी) विधानसभा चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार रहे रामनंदन राम ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी लोजपा के रामविनोद पासवान को हराया था. चुनाव में रामनंदन राम को 43871 वोट मिले थे. जबकि, इस चुनाव में रनरअप रहे लोजपा के रामविनोद पासवान को 25459 वोट मिले थे.
Posted By: Pritish Sahay