Barauli Vidhan Sabha Election Result 2020, News Updates: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में गोलापगंज जिला के विधानसभा क्रम संख्या 100 बरौली सीट पर बीजेपी के रामप्रवेश राय ने जीत दर्ज कर ली है. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी आरजेडी के हरा दिया है. रामप्रवेश राय को कुल 81956 मत प्राप्त हुए हैं, जबकि दूसरे स्थान पर रहे रियाजुल हक़ को 67801 मत मिले हैं.
बरौली विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) राष्ट्रीय जनता दल (RJD)के बीच में है. भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर इस सीट से रामप्रवेश राय को अपना प्रत्याशी बनाया है जबकि आरजेडी ने रियाजुल हक पर दांव खेला है. इस बार विधानसभा चुनाव में बरौली सीट से एक दर्जन से ज्यादा प्रत्याशी चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे थे.
पिछली बार बरौली सीट राष्ट्रीय जनता दल प्रत्याशी मोहम्मद नेमतुल्लाह और भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी रामप्रवेश राय के बीच सीधी टक्कर हुई थी.2015 के चुनाव में इस सीट पर आरजेडी प्रत्याशी मोहम्मद नेमतुल्लाह की जीत हुई थी. उन्हें 61690 वोट मिले थे और उन्होंने बीजेपी के रामप्रवेश राय को महज 504 वोटों से हराया था. 2010 के विधानसभा चुनाव में BJP के राम प्रवेश राय ने इस सीट पर RJD प्रत्याशी मोहम्मद नेमतुल्लाह को 10414 वोटों से हराया था.