Begusarai Vidhan Sabha Chunav 2020 Live Update: बेगूसराय जिले में मतदान संपन्न, जानिए कितने प्रतिशत हुई वोटिंग?

Begusarai Vidhan Sabha Chunav 2020 Live News Update: बेगूसराय जिले के सात विधानसभा सीटों Cheria Bariyarpur, Bachwara, Tedhada, Matihani, Sahebpur Kamal, Begusarai और Bakhari में मंगलवार को विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में मतदाताओं के उत्साह के आगे कोरोना का डर फीका पड़ गया. बिना खून खराबे के शांतिपूर्ण माहौल में मतदान संपन्न हुआ. बेगूसराय में पांच बजे तक करीब 57. 35 फीसदी वोटिंग हुई. कोरोना काल में लोग घर से निकले. वैसे पहले चरण की वोटिंग को लेकर मतदाताओं में जो उत्साह दिखा वैसा इस बार नहीं था. एक-दो जगहों पर इवीएम की शुरुआती गड़बड़ी और अन्य समस्याओं के कारण मतदान की प्रक्रिया शुरू होने में देरी हुई. अन्य सभी जगहों पर शांतिपूर्ण ढंग से मतदान की प्रक्रिया पूरी की गयी. बिहार इलेक्शन 2020 से जुडी लेटेस्ट न्यूज़ के लिए बने रहे. हर अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ...

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2020 6:31 PM

मुख्य बातें

Begusarai Vidhan Sabha Chunav 2020 Live News Update: बेगूसराय जिले के सात विधानसभा सीटों Cheria Bariyarpur, Bachwara, Tedhada, Matihani, Sahebpur Kamal, Begusarai और Bakhari में मंगलवार को विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में मतदाताओं के उत्साह के आगे कोरोना का डर फीका पड़ गया. बिना खून खराबे के शांतिपूर्ण माहौल में मतदान संपन्न हुआ. बेगूसराय में पांच बजे तक करीब 57. 35 फीसदी वोटिंग हुई. कोरोना काल में लोग घर से निकले. वैसे पहले चरण की वोटिंग को लेकर मतदाताओं में जो उत्साह दिखा वैसा इस बार नहीं था. एक-दो जगहों पर इवीएम की शुरुआती गड़बड़ी और अन्य समस्याओं के कारण मतदान की प्रक्रिया शुरू होने में देरी हुई. अन्य सभी जगहों पर शांतिपूर्ण ढंग से मतदान की प्रक्रिया पूरी की गयी. बिहार इलेक्शन 2020 से जुडी लेटेस्ट न्यूज़ के लिए बने रहे. हर अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ…

लाइव अपडेट

बेगूसराय में 47.97 प्रतिशत मतदान

दोपहर 3 बजे तक जिले में 47.97 प्रतिशत मतदान हुआ है.

बेगूसराय में 36.15 प्रतिशत मतदान

दोपहर 1 बजे तक जिले में 36.15 प्रतिशत मतदान हुआ है.

कन्हैया पर आपत्तिजनक बयान देने पर बोगो सिंह गिरफ्तार

वाम नेता कन्हैया कुमार को 'बंदर' कहने वाले जदयू विधायक बोगो सिंह को गिरफ्तार किया गया. हालांकि कुछ देर बाद उन्हें जमानत पर छोड़ दिया गया.

बेगूसराय में 19.01 प्रतिशत मतदान

सुबह 11 बजे तक जिले में 9.52 प्रतिशत मतदान हुआ है.

EVM खराब होने की सूचना

बेगूसराय के बछबारा में 40 वोट पड़ने के बाद इवीएम खराब होने की सूचना आ रही है.

बेगूसराय में 7.66 प्रतिशत मतदान

सुबह 9 बजे तक जिले में 9.52 प्रतिशत मतदान हुआ है.

कन्हैया कुमार ने किया मतदान

बेगूसराय- जेएनयू के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने तेघड़ा विधानसभा क्षेत्र के मसनदपुर केंद्र संख्या 220 मतदान किया.

बेगूसराय में 3.3 प्रतिशत मतदान

सुबह 8 बजे तक जिले में 3.3 प्रतिशत मतदान हुआ है.

कड़ी सुरक्षा के बीच दूसरे चरण की वोटिंग शुरू

जिले 7 विधानसभा क्षेत्रों में वोटिंग शुरू हो चुकी है. मतदान को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए खास गाइडलाइंस को लागू किया गया है. बूथों पर लंबी कतारें देखी जा रही हैं

Patna Vidhan Sabha Chunav 2020 Live Update: पटना में 9.52 प्रतिशत मतदान, कई VVIP ने डाला वोट

जिले की सात सीटों के लिए मतदान शुरू

दूसरे चरण में बेगूसराय जिले के जिन 7 विधानसभा क्षेत्र में चुनाव हो रहा है, उनमें चेरिया बरियारपुर ,बछवाड़ा, तेधड़ा ,मटिहानी, साहेबपुर कमाल, बेगूसराय और बखरी शामिल है.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version