14.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Benipatti Election Result 2020: बेनीपट्टी में बीजेपी के विनोद नारायण झा जीते, कांग्रेस की भावना हारीं; जानें किसे कितने वोट मिले

Benipatti Vidhan Sabha Election Result 2020, News Updates: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में मधुबनी जिला के विधानसभा क्रम संख्या 32 बेनीपट्टी सीट पर बीजेपी के विनोद नारायण झा ने जीत दर्ज कर ली है. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस की भावना झा को भारी हरा दिया है. विनोद नारायण झा को कुल 78862 मत प्राप्त हुए हैं, जबकि दूसरे स्थान पर रहीं भावना झा को 46210 मत मिले हैं.

Benipatti Vidhan Sabha Election Result 2020, News Updates: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में मधुबनी जिला के विधानसभा क्रम संख्या 32 बेनीपट्टी सीट पर बीजेपी के विनोद नारायण झा ने जीत दर्ज कर ली है. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस की भावना झा को भारी हरा दिया है. विनोद नारायण झा को कुल 78862 मत प्राप्त हुए हैं, जबकि दूसरे स्थान पर रहीं भावना झा को 46210 मत मिले हैं.

बेनीपट्टी विधानसभा सीट पर भाजपा के टिकट पर पीएचईडी मंत्री विनोद नारायण झा और कांग्रेस से भावना झा आमने-सामने थे. इस बार विधानसभा चुनाव में बेनीपट्टी सीट से 15 प्रत्याशी चुनावी मैदान में अपनी किस्‍मत आजमा रहे थे.

पिछले चुनावों की बात करें, तो 2015 में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़नेवाली भावना झा ने 55978 वोटों के साथ जीत दर्ज की थी, जबकि दूसरे स्थान पर रहे भाजपा के विनोद नारायण झा को 51244 वोट मिले थे. हार का अंतर 4734 वोटों का था.

2010 के चुनाव में इस सीट से भाजपा के विनोद नारायण झा विधायक चुने गए थे. उन्होंने लोजपा के महेश चंद्र सिंह को पटखनी दी थी. विनोद नारायण झा ने 31198 मत प्राप्त किये थे, वहीं महेश चंद्र सिंह ने 18556 मत. हार का अंतर 12642 वोटों का था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें